सामाजिक कार्यकर्ताओं ने छात्रवास बनाने पर विचार विवेस किया, साथ ही दान करने वालों का माल्यार्पण कर किया सम्मान!

चितोडगढ,

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने छात्रवास बनाने पर विचार विवेस किया, साथ ही दान करने वालों का माल्यार्पण कर किया सम्मान!

भदेसर तहसील आवरी माता नायक समाज की सराय मे सोहनलाल नायक संभाग अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं हीरालाल नायक जिलाध्यक्ष युवा जिला अध्यक्ष कमलेश नारायणपुरा की अध्यक्षता में नायक समाज की बैठक आयोजित की गई।
वही मीडिया प्रभारी सुरेश नायक ने बताया कि समाज के युवा साथियों द्वारा निम्न प्रस्थाव लिया
पाबूजी मंदिर के प्रवेश द्वार को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात पर भी जोर दिया गया मेवाड सम्भाग के चारों जिला अध्यक्ष द्वारा प्रवेश द्वार पुरा करने की मांग की युवा संगठन द्वारा प्रवेश द्वार होने के बाद चित्तौडगढ़ मे छात्रा वास बनाने पर विचार विवेस किया। इसी क्रम में दीपावली बाद ब्लड बैंक का कैम्प रेखा जाने का प्रस्थाव लिया। St हक पर विस्तुत रूप से प्रकाश डाला गया।
आवरी माता नायक समाज की सराय मे 1200 फिट पर्सी का दान करने वालो का माला पहना कर सम्मान किया जिसमे सुरेश प्रकाश सांति लाल देवी लाल गोपाल नारायण राहुल दिलखुश राम लाल प्रकाश सभी लक्ष्मीपुरा युवा द्वारा पर्सी मे योगदान रहा। इस अवसर पर युवा कार्य कारणी को जिला अध्यक्ष हीरा लाल द्वारा 5100 रु, सहयोग की राशि बोली, बैठक में राजसमंद युवा जिला अध्यक्ष पूरण, चित्तौडगढ़ युवा उपाध्यक्ष अर्जुन, युवा महासचिव रवि मोटा, डाल जी हेड पुलिस, जिला सचिव दसरथ, जिला सहसचिव श्रवण, युवा संगठन मंत्री धर्म राज, राशमी युवा ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश, चित्तौडगढ़ युवा ब्लॉक अध्यक्ष रतन,
सुनील नरायणपुरा, दीपक सरोपा, अशोक भेरू दीपक सीताराम जी का खेड़ा, कैलाश स्तखनदा, पवन गादोला, सभी ने
अपने विचार व्यक्त किए इसी के साथ मैं और भी सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे इस प्रकार मीटिंग को अंतिम रूप दिया।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …