सीहोर,
30/May/2021,
राजा राजपुत की रिपोर्टर,
जिले के आष्टा तहसील के ग्राम पंचायत मुंदीखेड़ी में मीटिंग रखी गई जिसमें ग्राम के लोगों को व सचिव रोजगार सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता स्वछता ग्राही भोजराज कुराड़िया मुंदीखेड़ी, काजीखेड़ी एवं ग्राम वासियों को समझाइश दी गई ओर योग भी करवाया है की कोरोना का पालन करें स्वच्छता का पालन करे एवं 2 गज दूरी और मास्क जरूरी है और साबुन से बार बार हाथ सैनिटाइजर करिए जरूरी काम हो तो घर से बाहर निकले लॉक डाउन का पालन करें