सैलाना महाविद्यालय के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव सैलाना।

सैलाना,

13/May/2022,

नितेश राठौर के साथ कृष्णकांत मालविय की रिपोर्ट, 

सैलाना महाविद्यालय के विकास एवं यहां के विद्यार्थियों की सहायता के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासी अंचल के हर संभव विकास हेतु कृत संकल्पित है।‌ उक्त उद्गार मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने शासकीय महाविद्यालय सैलाना में 386.87 लाख की लागत से बनने वाले 6 अतिरिक्त कक्षों के वर्चुअल भूमि पूजन के दौरान व्यक्त किए। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद गुमान सिंह डामोर, विशिष्ट अतिथि विधायक हर्ष विजय गहलोत, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक संगीता विजय चारेल आमंत्रित थे । इस अवसर पर सैलाना के भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम धाकड़, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश बोरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित थे । मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री भोपाल के वर्चुअल भूमि पूजन उपरांत उपस्थित अतिथियों द्वारा परंपरागत तरीके से भूमि पूजन कर भवन निर्माण का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एस सी जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सदन को विश्वास दिलाया कि विकास का आपका यह कदम हम मील का पत्थर साबित करेंगे। इस मौके पर पीआईयू के संभागीय परियोजना यंत्री जयकुमार मीणा सहित अभिषेक कोष्टा एवं प्रशांत जोशी भी उपस्थित थे। श्री मीणा ने यह बताया कि नवीन भवन निर्माण की गुणवत्ता में उत्कृष्ट भवन रहेगा जो आगामी वर्षों में सैलाना नगर के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनुपम सौगात साबित होगा तथा राजेश लुनेरा के अनुरोध को स्वीकार करते हुए शासकीय महाविद्यालय सैलाना में एक ट्यूबवेल खनन की सहमति कार्यक्रम स्थल पर तुरंत दी। कार्यक्रम में पूर्व छात्र इंद्रेश चंडालिया सहित पत्रकार गण एवं नगर के गणमान्य नागरिक, अखिल भारतीय विद्यार्थी छात्र परिषद के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं ,प्राध्यापकगण, एवं कार्यालयिन स्टाफ उपस्थित रहा ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …