श्योपुर,
रामस्वरूप गुर्जर की रिपोर्ट,
10/May/2021,
श्योपुर कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते हुए प्रकोप से बचने हेतु श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम हथवारी में आज घासभेरू जी की सवारी निकाली गई, और सभी ग्रामवासियों ने बाबा से प्रार्थना करी कि इस महामारी से हम सब की रक्षा करना। हमारे भारत देश से इस महामारी को भगा देना बाबा मौके पर सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।