हर घर जल ग्राम मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम जिले की आठ नल जल योजनाएं लोकार्पित की गई

रतलाम,

30 मार्च 2022,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधवार को प्रदेश भर में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाएं लोकार्पित की गई। हर घर जल ग्राम के तहत बुरहानपुर जिले के खड़कोद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री चौहान द्वारा रतलाम जिले की आठ नल जल योजनाएं वर्चुअल लोकार्पित की गई, इनमें आड़ापथ, नौलखा, रिछाचांदा, कामलिया, सांवलियारुंडी, शंभूपुरा, अमरगढ़ तथा कुंवरपाड़ा शामिल है। रतलाम जिले की 323 लाख रुपए लागत की लोकार्पित योजनाओं से दो हजार से अधिक आबादी लाभान्वित होगी। इस दौरान रतलाम जिले के पिपलोदा विकासखंड के ग्राम नौलखा में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े, सुरेश धाकड़, राजेंद्रसिंह गुडरखेड़ा, बद्रीलाल शर्मा, पप्पू मोगरा, दिनेश शर्मा, राजू माली, सुनीता चावड़ा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पी.के. गोगादे, जनपद सीईओ अल्फिया खान, पीएचई जिला सलाहकार आनंद व्यास, किरण चौहान, उपयंत्री विजय शर्मा, अनिल शर्मा, निहालसिंह, ग्रामीण विकास संस्था आईएसए से नरहरी शर्मा, महेश शर्मा उपस्थित थे। ग्राम नौलखा में 77 लाख 45 हजार रुपए लागत से निर्मित रेट्रोफ़िटिंग नल-जल योजना में 320 नल कनेक्शन के माध्यम से हर घर को जोड़ा गया है। ग्राम नौलखा में लोकार्पण समारोह उत्सव के रूप में मनाया गया। योजना के पेयजल स्त्रोत से जल लेकर कलश यात्रा ढोल धमाकों के साथ निकाली गई। इसमें गांव की कन्याओं एवं महिलाओं ने भाग लिया। जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री का बुरहानपुर से प्रसारित ऑनलाइन कार्यक्रम भी एलसीडी के माध्यम से ग्रामीणजनों को दिखाया गया।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …