पुलिस द्वारा 07 साल से हत्या के प्रयास धारा 307 भादवि मे फरार स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार किया

रतलाम

01/Apr/2024

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टीगत रखते हुवे पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा जिला रतलाम में फरार वारन्टीयो के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंर्तगत जावरा के निर्देशन मे थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन की पुलिस टीम द्वारा गंभीर अपराध हत्या का प्रयास धारा 307 भादवि मे 07 साल से फरार स्थाई वारन्टी राजु उर्फ राधेश्याम पिता वेल राणा उम्र 40 साल नि ग्राम सबलगढ थाना पिपलोदा को दिनांक 31.03.2024 को पुलिस टीम प्र.आर जाकिर खान मय प्र.आर गोपाल परिहार मय आर. यशवन्त जाट, आर विवेक शर्मा, आर सुरेन्द्रपाल सिह, आर. ललीत सिह जगावत, आर रामप्रसाद मीणा द्वारा पकडा गया जिसे आज माननीय विशेष न्यायालय रतलाम पेश किया गया ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …