एस डी एम ने किया सैलाना स्थित उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण

सैलाना

01/Apr/2024

तहसील रिपोर्ट- शंकरलाल पाटीदार

सैलाना अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुमार जैन ने सोमवार को सैलाना अनुभाग के कोठारी वेयरहाउस में स्‍थापित मार्केटिंग सोसायटी के गेहूं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर उपार्जन के लिए की गई व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। एस.डी.एम. जैन ने उपस्थित किसानों से चर्चा कर उन्‍हें समर्थन मूल्‍य पर गेहूं विक्रय के लिए लाने हेतु प्रेरित किया। SDM ने बताया कि सरकार द्वारा 2400 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर किसानों से गेहूं खरीदा जा रहा है। SDM जैन ने उपार्जन कार्य में लगे कर्मचारियों से कहा कि वे पंजीकृत सभी किसानों से संपर्क कर उनके स्‍लॉट बुकिंग करवाकर, गेहूं विक्रय के लिए लाने के लिए प्रेरित करें। जैन ने उपार्जन केंद्र पर किसानों के लिए की गई छाया, पेयजल व्‍यवस्‍था, तोल के लिए इलेक्‍ट्रानिक तोल कांटे की व्‍यवस्‍था, गेहूं छानने के लिए छानने की व्‍यवस्‍था, नमी मापक यंत्र की व्‍यवस्‍था, बारदान की व्‍यवस्‍था, भण्‍डारण की व्‍यवस्‍था, उपार्जित गेंहू के परिवहन की व्‍यवस्‍था, भुगतान व्‍यवस्‍था का अवलोकन किया। उन्‍होने गेहूं उपार्जन केंद्रों एवं शासन व्‍दारा निर्धारित मूल्‍य से संबंधित फ्लेक्‍स, बैनर लगाने के निर्देश भी दिए। किसान भाइयों को किसी भी तरह से परेशानी न हो और समय पर उनकी उपज का तोल हो जाए इस का विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित समिति के अधिकारियों को दिया गया।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …