Breaking News

पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध 150 ग्राम MD ड्रग्स ( कीमती 15 लाख रु.) के साथ 01 युवक को किया गिरफ्तार

रतलाम

01/Jan/2025

रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था। इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के निर्देशन मे थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन द्वारा अपनी टीम को सक्रिय किया गया

जिस पर से सउनि.सगीर खान द्वारा टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये नव वर्ष के प्रथम दिन ही आज दिनांक- 01.01.2025 को बैगमपुरा रोड ईदगाह के सामने जावरा के सामने जावरा से आरोपी ईमरान कोका पिता उमर कोका जाति – शैख मुल्तानी मुस उम्र 38 साल निवासी ईन्दरा काँलोनी मन्दसौर हामु नाहर सैय्यद दरगाह झोपडी थाना YD नगर मन्दसौर जिला मन्दसौर को अवैध मादक पदार्थ एमडी 150 ग्राम MD ड्रग्स किमती 15,00,000 रुपये ( पन्द्रह लाख रुपये )

मय मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 01/2025 धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार शुदा आरोपी के अन्य अपराधो एवं एमडी ड्रग्स के लाने और देने जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ जारी है ।

सराहनीय भुमिका निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, सउनि.सगीर खान , प्र.आर जाकिऱ खान, प्रआर मृदंग सातपुते, प्रआर.अजय दुबे ,आरक्षक ललित जगावत , आरक्षक यशवन्त जाट , आरक्षक राजेश पंवार, आरक्षक रामप्रसाद मीणा, आरक्षक राधेश्याम , आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, आरक्षक रंजीतसिह, आरक्षक मोहित नोगिया एवं आर तुषार सिसोदिया सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …