रतलाम
31 दिसंबर बैरवा जयंती स्थापना दिवस पर,,परम पूज्य आराध्य देव संत श्री 1008 शिरोमणि बालीनाथ महाराज जी व विश्वरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रमों की शुरुआत की !
इस अवसर पर बैरवा समाज एकता संगठन की जिलाध्यक्ष श्रीमान रमेश चंद्र मरमट जी व कार्यकारिणी समिति द्वारा तीन दिवसीय “बैरवा महोत्सव” मनाया गया।
बैरवा समाज के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र मरमट जी ने बताया बैरवा महोत्सव पर “विशाल वाहन रैली,,खेलकूद,,सांस्कृतिक कार्यक्रम,,सम्मान समारोह,,पुरस्कार वितरण,,स्वभोज” आदि!
बच्चों एवं महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगीताओ का आयोजन किया गया जिसमें समाज के बच्चों महिलाओं द्वारा चेयर रेस,चम्मच रेस, रस्सी कूद बच्चों के 100 मीटर एवं 200 मीटर रेस मैं जीतने वाले सभी प्रतियोगी बच्चो को शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

प्रमुख श्रीमान “प्रेम चराउण्डे जी” परिवार की ओर से,,शिक्षा के क्षेत्र में बैरवा समाज के जिन बच्चों ने 70% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं उन सभी मेधावी छात्रों को 21 बच्चों को ₹2100/- प्रोत्साहन राशि पुरस्कृत की गई उन सभी विजेता बच्चों को 31 दिसंबर को पुरस्कार किया जाएगा। बैरवा समाज एकता संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीमान रमेश चंद्र मरमत जी,, कार्यकारिणी मात्र शक्तियों युवा साथी सहित समाज जन उपस्थित रहे आज नगर में बैरवा दिवस के पावन अवसर पर समाजजनों द्वारा हर वर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान समाजजनों ने स्नेह, उत्साह और अपनत्व के साथ एक-दूसरे का स्वागत किया।
यह वाहन रैली मात्र एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज की एकता, संगठन और चेतना की जीवंत पहचान है। यह संदेश देती है कि हमारा समाज सदैव से एक जुट रहा है और शिक्षा, सामाजिक समरसता, संगठनात्मक मजबूती तथा विकास के हर क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाता आया है।
बैरवा समाज ने वर्षों से अपने संस्कार, परंपराएं और आपसी भाई चारे को संजोते हुए प्रगति के पथ पर कदम बढ़ाए हैं, और भविष्य में भी एकता, समर्पण और विकास के इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ता रहेगा।
यह रैली समाज की सामूहिक शक्ति, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य की प्रेरक झलक है।
Bharat24x7News Online: Latest News