रतलाम
01/Jul/2025
थाना औद्योगिक क्षैत्र अंतर्गत मे एक अज्ञात महिला के शव की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। सूचना कर्ता मुन्ना लाल की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 43/25 धारा 194 bnss का कायम कर जांच में लिया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्ग दर्शन में थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम थाना प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी के नेतृत्व मे मर्ग जांच के दौरान साक्षीयो के कथन लिए गए जिन्होंने मृतिका राधाबाई और संदेही तेजराम पिता रामा मचार उम्र 28 साल निवासी भूरी रुडी रामपुरिया थाना दीनदयाल नगर रतलाम के बीच अवैध संबंध होना बताएं । मृत्यु का संदेही आरोपी तेजराम पर उसके साथ रहने के लिए दबाव बनाती थी जिसके कारण मृत्यु का और आरोपी तेजराम के बीच लड़ाई झगड़ा तथा विवाद होता था आरोपी तेजराम पूर्व से ही शादीशुदा होकर उसकी एक लड़की है जो भूरीरूडी मैं रहती हैं। तेजराम पत्नी और बच्चों के साथ रहना चाहता था। शंका एवं परिजनों के कथन के आधार पर संदेही तेजराम से पूछताछ करते उसने बताया कि दिनांक 26.6.2025 को राधाबाई ने मुझे फोन लगाकर अपने पास आने के लिये बोला था । लेकिन मेरे नही आने पर राधाबाई उसके घर से निकल कर मेरे घर भूरीरूण्डी आ रही थी कि विरियाखेडी और मुंशीपाडा के बीच चांद खां के खेत के पास आम रोड पर मुझे मिली । जहां पर हम दोनो के बीच झगडा विवाद हुआ तथा मैने राधाबाई के साथ मारपीट कर उसे पीछे से धक्का देकर सिर के बल गिरा दिया । जिससे राधाबाई को सिर मे चोट लगकर खून निकलने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, तो मै राधाबाई को वही छोडकर अपने घर भूरीरूण्डी चला गया था । सम्पूर्ण मर्ग जांच के कथनो, स्वतंत्र साक्षी, सीडीआर , पीएम रिपोर्ट, पीएम रिपोर्ट की क्यूरी व परिस्थिति जन्य साक्षयो के आधार पर आरोपी तेजराम पिता रामा जी मचार उम्र 28 साल निवासी भूरीरूण्डी (रामपुरिया) का कृत्य अपराध धारा 103 (1) बीएनएस. का पाया जाने से प्रकरण पंजीबद्ध किया।
महत्वपूर्ण भूमिका :- उक्त आरोपी को पकडने मे थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम के थाना प्रभारी निरी. गायत्री सोनी, उनि. ध्यानसिह सोलंकी, सउनि. दशरथ माली, सउनी विनोद कटरा, प्र.आर. 802 धीरज गावडे, आर. 371 नरेन्द्र पावरा, आर. 477 इमरान खान, आर. 217 पवन मेहता, आर. 850 कान्हा मेघवाल, आर. 1040 बलवीर, आऱ. 32 मोहन चौहान का सराहनीय योगदान रहा ।
रतलाम
01/Jul/2025
थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर दिनांक 29.06.25 को फरियादिया राहत पति अमजद शेष निवासी राजेन्द्र नगर रतलाम ने अपने पति अमजद शेख के साथ पुरानी रंजिश को लेकर कई बार चाकू मारने की आरोपी राजा घोषी, गट्टु, हाशिम व अमन घोषी के विरुध्द रिपोर्ट की जिस पर थाना हाजा अपराध क्र. 498/2025 धारा 126(2),296,109,61(2), 3(5)बीएनएस 25 आर्म्स एक्ट पंजीबध्द किया गया। बाद प्रकरण मे दौरान इलाज घायल अमजद पिता ईस्माईल शेख उम्र 40 साल निवासी राजेन्द्र नगर रतलाम की मृत्यु होने से प्रकरण मे धारा 103(1) बढ़ाई गयी। थाना प्रभारी दीनदयाल नगर मनीष डावर के नेतृत्व मे टीम गठित कर घटना के 08 घंटे के भीतर आरोपियों काशिम उर्फ गट्टु, हाशिम, राजा एंव अमन को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिका- उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी दीनदयाल नगर मनीष डावर, उनि. मुकेश सस्तिया,उनि. राकेश मेहरा, सउनि रमेशचन्द्र परमार, म. प्र.आऱ. अर्चना बाथरी, प्र. आर 568 हेमेन्द्र सिह आर. 936 संजयसिह, आर 36 सूर्यपसाद, आर. 788 दीपक, आर. 599मकन परमार, आर. 1094 सुनिल डावर, आर.374 हर्षल से. 1039 मोहसिन थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।