बी एल पुरोहित बने जिला अध्यक्ष 30 जून रविवार को होटल समता सागर में

रतलाम,

01/July/2024
30 जून रविवार को होटल समता सागर में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नरेश पालीवाल की उपस्थिति में सर्वसम्मति से बी एल पुरोहित को राष्ट्रीय संगठन “लोक अधिकार मंच” के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।इस अवसर पर रामचंद्र मेहता ने बी एल पुरोहित का नाम प्रस्तावित किया तथा इसका अनुमोदन परमेश्वर वोरा ने किया।उपस्थिति दिनेश शर्मा,सुभाष द्विवेदी,सुरेश कमला शंकर मेहता, परमेश्वर मेहता,रामचंद्र मेहता, नरेंद्र जोशी, शैलेंद्र तिवारी, उमाशंकर जोशी, हिमांशु जोशी,भारत त्रिवेदी, मोहनलाल शर्मा,राजेन्द्र शर्मा, राजेश जोशी,कल्पेश पुरोहित,प्रमोद पुरोहित आदि

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …