Breaking News

पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया और पाँच आरोपीयो को किया गिरफ्तार

पुलिस

03/Sep/2025

पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया और पाँच आरोपीयो को किया गिरफ्तार बताया गया है की रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया की घटना मे प्रयुक्त बलेनो कार व ख़टकेदार चाकू जप्त किया आपको बता दे की 30.08.25 को रात्रि 10 बजे करीबन उज्जैन जावरा रोड भुतेडा टोल प्लाजा के पास दरबार रेस्टोरेंट के सामने राकेश पिता हिम्मतलाल पाँचाल उम्र 35 वर्ष नि. वीरपुरा थाना बडावदा जिला रतलाम को अज्ञात कार सवार कुछ लोगो ने जान से मारने की नियत से मोटर सायकल चालक को पेट मे चाकू मारकर घायल किया था जिसे ईलाज हेतु सीएच जावरा मे भर्ती कराया था ।

सूचना पर सीएच जावरा मे धारा 109 बी.एन.एस. की देहाती नालसी लेख कर थाना औ. क्षैत्र जावरा पर असल अपराध क्रमांक 469/2025 धारा 109 बी.एन.एस. पंजीबध्द किया गया । प्रकरण मे घायल राकेश पाँचाल की सीएच जावरा मे ईलाज के दौरान मृत्यु होने से प्रकरण मे धारा 103(1) बीएनएस का ईजाफा किया गया। थाना प्रभारी थाना औ. क्षैत्र. जावरा एव अन्य थाना क्षेत्र की टीम का गठन किया गया । थाना औ.क्षेत्र जावरा एव अन्य थाना क्षेत्र की गठित टीम द्वारा मृतक के साथी चश्मदीद साक्षी द्वारा एक कार से आये कुछ लोगो द्वारा घटना करना बताया । घटनास्थल व आस पास के तकनीकी संसाधनों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर घटनास्थल पर संदिग्ध ब्लू रंग की बलेनो कार क्रमांक MP09WC3966 व उसमे सवार पाँच संदिग्ध युवकों की जानकारी प्राप्त हुई। वाहन स्वामी सुनिल गुप्ता नि. इन्दौर से पूछताछ मे अपने लडके व उसके दोस्तो द्वारा घटना दिनांक 30.08.2025 को अपनी कार लेकर जाना बताया । वाहन स्वामी से बलेनो कार जप्त की गई बाद कार सवार विशाल पिता सुनिल गुप्ता व उसके दोस्त गगनदीप सिंह पिता नरेन्द्र सिंह, विनय पिता राजेश पाठक ,आदित्य पिता सुनिल कुशवाह ,राज पिता करण मण्डलोई से पूछताछ करते रोङ पर खङी कार को हटाने की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा वाद विवाद मे जान से मारने के लिये मोटरसायकल चालक को चाकु मारना स्वीकार किया जो आरोपीयो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ब्लु रंग की बलेनो कार एव एक खटकेदार धारदार खुन आलुदा चाकु को आरोपी राज मंडलोई से जप्त करने मे सफलता पायी है।

अहम् भुमिक- थाना प्रभारी औ.क्षै. जावरा निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान, उनि. प्रतापसिंह भदौरिया , उनि. शिवेन्द्र कुमार एवं,उनि कुलदीप दैथलिया, सउनि. प्रदीपसिंह तोमर प्रआऱ. संजय आँजना, प्रआर. मुकेश पाटीदार, आर. दिपराजसिंह , आर. अभिजितसिंह, आर. रविन्द्रसिंह , आऱ बालकृष्ण, आर कमलेश डांगी, आर अर्जुन चंदेल, आर हिरालाल डांगी, आर योगेन्द्र कारपेन्टर आर जीवनसिह, आर अभय चोहान थाना जावरा शहर  

सराहनीय भूमिका – निरी अय्युब खान थाना प्रभारी बिलंपांक, निरी जितेन्द्र सिह जादोन थाना प्रभारी जावरा शहर, उनि अमित शर्मा, आर रोशन राठौर, आर अभिषेक पाठक

सायबर टीम – प्रआर मनमोहन शर्मा ( प्रभारी), प्रआर लक्ष्मीनारायण, प्र आर हिम्मत सिंह, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार, आर तुषार, आर मोरसिह सीसीटीवी से प्र आर शान्तिलाल, आर देवेन्द्र डोडिया, आर समरथ डुडवे ।

Check Also

थाना बडावदा जिला रतलाम पुलिस ने किया बाफना ज्वेलर्स से हुई चोरी का पर्दाफाश

🔊 Listen to this रतलाम 08/Sep/2025 अज्ञात आरोपीयों ने बड़ावदा सदर बाजार स्थित बाफना ज्वेलर्स …