Breaking News

छात्रावास में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग की गई

रतलाम

05/Aug/2025

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि रतलाम जिले में 100 दिवसीय सिकल सेल एनीमिया अभियान के अंतर्गत  शासकीय अ.जा. बालक छात्रावास ताल में डॉ संतोष विरगोद (आरबीएसके) एवं फरीद खान (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत सिकल सेल एनीमिया की जांचहीमोग्लोबिन की जांचबीएमआई चेक किया गया एवं छात्रों को सामान्य बीमारियां की दवाई दी गई।

Check Also

ग्राम पंचायत उमर थना की और से पुरे देश प्रदेश वासियो व रतलाम जिले की जनता से आग्रह है की हर घर तिरंगा 8 अगस्त से 15 अगस्त तक लगाना अनिवार्य है और 79वा स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

🔊 Listen to this ग्राम पंचायत उमर थना की और से पुरे देश प्रदेश वासियो …