Breaking News

चेन स्नेचिंग व वाहन चोरी करने वाले आरोपी का जावरा शहर पुलिस ने किया खुलासा-पुलिस ने मंदिर से चोरी गये जेवर को किया बरामद

रतलाम

02/Aug/2024

40 काशीराम कालोनी जावरा ने रिपोर्ट किया कि एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 20-30 साल ने मेरे गले पर झपट्टा मारकर मेरे गले से सोने का मंगलसुत्र जिसमे काले मोती तथा सोने के मोती तथा सोने का पेंडल कुल किमती लगभग 40,000/- रुपये का छीनकर भागगया रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक -247/24 धारा- 304 बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। 2. दिनांक 21.07.2024 को फरियादी जावेद खान पिता बब्बन खान उम्र- 30 साल जाती – पठान निवासी- सागर पेशा जावरा ने रिपोर्ट किया कि मेरी हिरो स्प्लेण्डर कम्पनी की मो.सा. ,ब्लेक कलर की सिल्वर पट्टे वाली जिसका रजि.नं.-MP 43 EK 0508 है, चैचिस नं.-MBLHAW12XM5F42477, इंजिन नं.- HA11EYM5F04748 को मेरे घर के सामने से कोई अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया । रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर 245/24 धारा- 303(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया ।रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा एवं अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये । जिसमें मामला जावरा शहर के आबादी क्षैत्र मे छीना झपटी तथा चोरी का होने से थाना प्रभारी जावरा शहर द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये । सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता अज्ञात आरोपी को ज्ञात किया गया है जो आरोपी मोहसीन निवासी खाचरोद का होना पाया एवं जो घर से फरार रहने पर दिनांक 30.07.2024 को मुखबीर सुचना पर आरोपी मोहसीन पिता युसुफ खान पठान उम्र-23 साल नि.-आजाद गली सात सवार खाचरोद जिला- उज्जैन को निम्बाहेडा राजस्थान से पुलिस अभिरक्षा मे लिया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपीयो द्वारा घटना मे चोरी की गई मोटरसायकल MP 43 EK 0508 किमती 60,000/- तथा सोने का मंगलसुत्र जिसमे काले मोती तथा सोने के मोती तथा सोने का पेंडल कुल किमती लगभग 40,000/- रुपये को विधिवत जप्त कर जप्ति पंचनामा बनाया गया । आरोपीयो से अन्य संपत्ति संबंधित वारदातो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है । आरोपी पुर्व मे खाचरोद थाने के नकबजनी के प्रकरण का मुख्य आरोपी रहा है । सराहनीय भुमिका –निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन हीरालाल परमार दशरथ माली कार्य जाकीर खान मृदंग सातपुते अजय दुबे नवीन मैसी आरक्षक यशवंत जाट ललित जगावत सुरेन्द्र सिह रामप्रसाद मीणा अभय चोहान सोनपाल लक्ष्मण नागदा जीवन विश्वकर्मा राधेश्याम चोहान राजेश पंवार नितिन सक्सेना अंतिम चोहान आकाश परिहार देवेन्द्र शर्मा दिपेन्द्रसिह सायबर सेल रतलाम मनमोहन विपुल हिम्मत की सराहनीय भुमिका रही है।

रतलाम

02/Aug/2024

थाना दीनदयाल नगर रतलाम मे दिनांक 20.07.2024 को फरियादिया वर्षा पिता राजेन्द्र कुमार सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी मोतीनगर रतलाम के द्वारा उसके माता जी के मंदिर मोतीनगर से सोने चादी की रकमे किमती लगभग 80,000/- रूपये व 7000 रूपये नगदी चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी । जिस पर अपराध क्र. 533/24 धारा 305(ए) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा उनके निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी रविन्द्र दण्डोतिया के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर रतलाम की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। विवेचना के दौरान विधि विरुध्द दो बालक व अन्य आरोपी गोरव जटिया, गणेश उर्फ अक्कू, लोकेन्द्र उर्फ बोका एंव घनश्याम नायक को गिरफ्तार कर माल मश्रुका सोने चादी की रकमे किमती लगभग 80,000/- रूपये बरामद किया गया ।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …