Breaking News

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

रतलाम

रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी,रतलाम कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा न्यायालय तहसील ग्रामीण रतलाम एवं नायब तहसीलदार टप्पा बिलपांक का औचक निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ग्रामीण रीडर देवांशु सांकले एवं तहसील टप्पा बिलपांक रीडर रामबाबू पंवार की रीडर आई डी पर राजस्व प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित पाए गए।

रीडरो द्वारा घोर लापरवाही पूर्ण एवं स्वेच्छाचारिता से कार्य करने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के अंर्तगत अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण विवेेक सोनकर द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में प्रति उत्तर प्रस्तुत नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया है । समयावधि में उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

रतलाम

कलेक्टर मिशा सिंह ने तहसील न्यायालय रतलाम ग्रामीण, नायब तहसीलदार न्यायालय बिलपांक एवं निर्वाचन कार्यालय रतलाम ग्रामीण एवं शासकीय अभिलेखागार का निरीक्षण किया।

तहसील न्यायालय के निरीक्षण के दौरान लंबित राजस्व प्रकरणों, नामांकन, बंटवारा,सीमांकन के प्रकरण देखे एवं समय सीमा में प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। समय अवधि में प्रकरणों का निराकरण एवं प्रक्रिया पूर्ण न करने पर तहसील रतलाम ग्रामीण एवं नायब तहसीलदार कार्यालय के रीडर (प्रवाचक) को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती सिंह ने विधानसभा 219 रतलाम ग्रामीण के निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण कर एस आई आर के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। फार्म 6,फार्म 7, फार्म 8 एवं दावे आपत्तियों की समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।

शासकीय अभिलेखागार का निरीक्षण कर साफ-सफाई करवाने, फाइलों को व्यवस्थित कर सही क्रम में रखने के लिए संबंधित शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान ए डी एम डॉ शालिनी श्रीवास्तव,एस डी एम रतलाम ग्रामीण विवेक सोनकर, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा सहित संबंधित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

रतलाम

कलेक्टर मिशा सिंह और नियंत्रक नापतौल म. प्र. भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में नापतौल निरीक्षक भारत भूषण द्वारा उपभोक्ता हितों की रक्षा हेतु ग्राम सैलाना और ग्राम धराड़ में विशेष जांच का अभियान चलाया जिसमें दुकानों पर उपयोग हेतु रखे इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरणों और पैकेज बंद वस्तुओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में अंशुल किराना स्टोर्स सैलाना, जोधपुर स्वीट कार्नर सैलाना, राज हार्डवेयर सैलाना, बादशाह किराना सैलाना, मुकेश ट्रैडर्स सैलाना, मुल्ला अब्देअलि मुल्ला कालाभाई सैलाना, जय किसान फर्टीलाईजर धराड़, वेदान्त ऑटो मोबाईल धराड़, आशापुरा रेस्टोरेन्ट धराड़, पाटीदार रेस्टोरेन्ट धराड़  दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरणों और पैकेज बंद वस्तुओं को नियमानुसार नहीं पाये जाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरणों और विक्रय हेतु प्रदर्शित करके रखे पैकेज वस्तुओं में अनियमित्ताऐं पाये जाने के कारण विधिक माप विज्ञान अधिनियम उल्लघंन और दण्डनीय होने से अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये ।

उपरोक्त दुकानों मे 3 इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण जप्त किए गए और अन्य पैकेज बंद वस्तुऐं। जांच के दौरान कैलाशचन्द्र शर्मा, गोतमलाल मईड़ा, मोहनलाल खैर और मयंक गोयल उपस्थित थे।

रतलाम

कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया,क्लेक्टर मिशा सिंह ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया।

मौके पर पहुंच कर कलेक्टर श्रीमती सिंह ने हवाई पट्टी की मरम्मत से संबंधित कार्यों की कार्ययोजना के संबंध मे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ ए डी एम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री , पी डब्लू डी चौहान , कमिश्नर नगर निगम अनिल भाना , एसडीएम आर्ची हरित उपस्थित थी।

रतलाम

पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

वर्ष के प्रथम दिवस पर पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार ने पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम का निरीक्षण किया और विद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं एवं आवश्यकताओं का अवलोकन किया।

पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार ने वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं अध्यक्ष रेलवे शाला श्री अविनाश कुमार की उपस्थिति में ओस्तवाल समूह द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत प्रदत्त पाँच (5) इंटरैक्टिव डिजिटल बोर्ड्स विद्यालय को समर्पित किए। इन अत्याधुनिक बोर्ड्स उपलब्ध करने मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति में सुझाई गई शिक्षण पद्धति के अनुरूप विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी संसाधनों के माध्यम से शिक्षण में सहायक वातावरण उपलब्ध कराना है।

अश्विन कुमार ने विद्यार्थियों से संवाद कर यह जाना कि ये डिजिटल बोर्ड उनके अध्ययन और अध्यापन को किस प्रकार अधिक प्रभावी एवं रोचक बना सकते हैं। छात्रों की उत्साही प्रतिक्रियाएँ सुनकर उन्होंने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की और उनके जोश एवं सीखने की लगन की सराहना की।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, विद्यालय के प्राचार्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

नई उम्मीदों और ऊर्जा से भरपूर इस शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक रंगोली सजाई और उल्लासपूर्वक नववर्ष का स्वागत किया।

Check Also

कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने किया निरीक्षण- वार्ड क्रमांक 39 में होंगे 12 लाख के विकास कार्य महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन -ग्राम पंचायत मांगरोल भवन में आग लगाने वाले के विरुद्ध प्रकरण दर्ज- जिले की समस्‍त ग्राम पंचायतों में विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन( ग्रामीण) अधिनियम-2025 के संबंध में विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ – वर्ष 2024 के मुकाबले वर्ष 2025 में हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, रेप, के मामलों में आई कमी-अमृतसर–मडगांव के मध्‍य साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन

🔊 Listen to this रतलाम कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने किया निरीक्षण, …