Breaking News

जनसुनवाई में 71 आवेदन पर हुई सुनवाई-आगामी तीन सालों में उद्योगों के लिये 5000 भूखण्‍ड उपलब्‍ध करायेंगे-त्रिवेणी मेले में आयोजित होगी कुश्ती व विभिन्न खेल प्रतियोगिता महापौर ने ली खेल प्रशिक्षकों की बैठक-उत्तर रेलवे के धुरी स्टेशन पर ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित

रतलाम/भोपाल,

03/Dec/2025

सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप ने आज प्रश्‍नोत्‍तर काल में विधानसभा में जानकारी दी कि उनके विभाग ने इस वर्ष नई आवंटन नीति के तहत उद्योगों के लिये पूरी पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन 1240 भूखण्‍ड उपलब्‍ध कराये हैं । 16 नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जा रहे है और आगामी 3 साल में हमने उद्योगों के लिये 5000 भूखण्‍ड उपलब्‍ध कराने का लक्ष्य रखा है । श्री काश्‍यप ने यह जानकारी विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे के प्रश्‍न के उत्‍तर में दी । मुंजारे ने बालाघाट जिले के कनकी औद्योगिक क्षेत्र में भूखण्डों के आवंटन के संबंध में सवाल पूछा था । मंत्री जी ने उन्हें बताया कि कनकी औद्योगिक क्षेत्र में पूरी पारदर्शिता के साथ 72 भूखण्डों का आवंटन किया गया है । 19 भूखण्डों पर सिंगल आवेदन आये थे, जबकि 53 भूखण्डों का आवंटन बीडिंग सिस्‍टम से किया गया है । एमएसएमई मंत्री ने बताया कि पिछले 6 माह में 1240 भूखण्डों का आवंटन होने का यह पहला अवसर है । इनमें 20 प्रतिशत का आरक्षण एस.सी., एस.टी. के लिये रखा है । बालाघाट में भी यहीं परिस्थिति है । आवंटन में कहीं कोई त्रुटि नहीं हुई है । जहां तक कुछ युवाओं के भूखण्‍ड से वंचित रहने की बात है, यदि कलेक्टर से कोई जमीन मिलेगी तो हम वहां नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिये तैयार है । 

रतलाम

03/Dec/2025

दिसम्बर तक आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले में आयोजित की जाने वाली कुश्ती व अन्य खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने खेल प्रशिक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। महापौर प्रहलाद पटेल ने आयोजित बैठक में कहा कि खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से त्रिवेणी मेले में कुष्ती व अन्य खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की जा रही है खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु समस्त तैयारियां समय पूर्व पूर्ण कर ली जाये।


बैठक में तय किया गया कि 15 से 17 दिसम्बर तक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये तथा पहलवानों का वजन 14 दिसम्बर को त्रिवेणी स्थित मानस भवन में प्रातः 11ः00 से दोपहर 2ः00 बजे तक किया जाये तथा संभाग केसरी के पहलवानों का वजन 16 दिसम्बर को प्रातः 9ः00 से 11ः00 बजे तक मानस भवन में किया जाये। इसके अलावा कबड्डी, खो-खो, मलखंभ व व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 दिसम्बर तक मानस भवन उद्यान में किया जाये। शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसम्बर को मानस भवन में सांयकाल किया जाये।


बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल ने निर्देशित किया कि विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेताओं को समय पर पुरस्कार राशि का वितरण हो इस हेतु खिलाड़ी पंजीयन के समय ही बैंक पास बुक, आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से जमा करावें। इस अवसर पर कुश्ती संयोजक अशोक जैन लाला, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, क्षेत्रिय पार्षद अक्षय संघवी, पार्षद परमानन्द योगी, योगेश पापटवाल, बलवंत भाटी, अनुज शर्मा, सोनू यादव, आर.सी. तिवारी, जितेन्द्र धूलिया, भीमसिंह भाटी, महेन्द्रसिंह सोलंकी, दीपेन्द्रसिंह ठाकुर, राहूल श्रीवास्तव, चेतन, मुकेश चन्द्रावत, राजेन्द्र राजू अग्रवाल, जय पहलवान, राजीव रावत, सज्जनसिंह राठौर आदि उपस्थित थे।

रतलाम

03/Dec/2025

 

कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर मिशा सिंह एवं सी ई ओ जिला पंचायत वैशाली जैन आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 71 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

आवेदक श्रीनय बिल्डर्स भागीदार ओमप्रकाश पिता मोहनलाल निवासी खाचरोद रोड जनता परिसर ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा 16.04.2025 को स्वास्तिक वाणिज्यिक कॉलोनी विकसित किए जाने के लिए अनुमति चाही गई किन्तु अभी तक प्रार्थी को विकास अनुमति प्राप्त नहीं हुई है। आवेदक ने स्वीकृत अभिन्यास अनुसार वाणिज्यिक कॉलोनी विकसित करने की अनुमति के लिए आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु पी ओ डूडा को निर्देशित किया गया।

आवेदक राजेश दसेडा निवासी कोठी बाजार जावरा ने आवेदन दिया कि उनकी जमीन ग्राम उखेडियां में स्थित है जमीन के नामांतरण हेतु आवेदन दिया किन्तु अभी तक नामांतरण नहीं हों पाया है। कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। आवेदक प्रेमशंकर पिता रामगोपाल शर्मा निवासी रतलाम ने आवेदन दिया कि उनकी अनुपस्थिति में भू-स्वामित्व योजना अंतर्गत उनकी भूमि त्रुटिवश शम्भूलाल व दुर्गा बाई के नाम दर्ज हो गई है । इस संबंध में लोक सेवा के माध्यम से आवेदन भी दिया गया है। कार्यवाही हेतु एस डी एम शहर को निर्देशित किया गया।

आवेदक मांगीलाल चौहान निवासी निपानिया तहसील ताल जिला रतलाम  ने आवेदन दिया कि तहसील ताल कार्यालय में सीमांकन हेतु 19.04.2023 को आवेदन किया गया एवं 13.05.2024 को पुनः आवेदन किया गया किन्तु सीमांकन नही हो पाया है। कार्यवाही हेतु एसएलआर को निर्देशित किया गया।

रतलाम

03/Dec/2025

उत्तर रेलवे के धुरी स्टेशन पर लाइनों L-5, L-4 और L-3 पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग (PNI) एवं नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) कार्य करने के लिए राजपुरा – बठिण्‍डा सेक्शन में डबलिंग कार्य किया जाना है। इस कार्य के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन पर अस्थायी प्रभाव पड़ेगा। 1. 22941 इंदौर – शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर एक्‍सप्रेस 08, 15, 22 एवं 29 दिसम्बर, 2025 तथा 05, 12, 19, 26 जनवरी, 2026 एवं 02 फरवरी, 2026 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22941 इंदौर – शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर एक्‍सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली – अंबाला कैंट – लुधियाना होकर चलेगी। 2. 22942 शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर – इं

Check Also

फर्जी मान्यता प्रमाण पत्र पर न्यू तैयबिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सचिव के विरुद्ध एफ आईआर दर्ज-मध्य प्रदेश की विरासत से विकास की झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र मध्य प्रदेश के लोक नृत्यों की रही धूम जिले में 50.83 फीसद डिजिटलीकरण पूर्ण, भाजपा की बैठक में तेजी का आव्हान-बीएलओ के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव, पटवारी, जीआर एस का विशेष योगदान-विधानसभा क्षेत्र 223 के बीएलओ महेंद्र सिंह डोडिया एवं टीम द्वारा एसआईआर का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण-इंदौर–नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 24 नवम्बर से 16 कोच के साथ चलेगी-सायबर सेल में पदस्थ आरक्षक ने जरूरतमंद 13 माह के जुड़वा बच्चों के लिए ब्लड बैंक पहुंचकर किया रक्तदान-अंधत्व निवारण निवारण के क्षेत्र में जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति रतलाम द्वारा संचालित नि: शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन-

🔊 Listen to this रतलाम 23/Nov/2025 फर्जी मान्यता प्रमाण पत्र और आयुक्त पिछड़ा वर्ग और …