रतलाम
03/Jan/2025
जावरा फाटक से सेजावता तक 4 लेन सड़क निर्माण कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा 33 केवी धोलावाड़ फीडर का 5 जनवरी रविवार को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक षट डाउन चाहा गया है जिसके कारण धोलावाड़ व मोरवानी फिल्टर प्लांट के पम्प बंद रहेगे। पम्प बंद रहने से 6 जनवरी सोमवार को जिन क्षेत्रो में पेयजल वितरण प्रभावित होगा उसकी सूचना उद्घोषणा (एलान) के माध्यम से दी जावेगी।
रतलाम
03/Jan/2025
नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम से संबंधीत करों को जमा कराने हेतु वार्ड वार बकाया वसूली शिविर 30 दिसम्बर से आयोजित किये गये है जो 5 मार्च 2025 तक चलेंगे। आयोजित शिविरों में नागरिक नगर निगम की बकाया संपत्तिकर, जलकर की बकाया राशि जमा करा सकेगें। वार्ड वार आयोजित किये गये वसूली शिविरो के वार्ड क्रमांक 4 व 5 के लिये 4 व 6 जनवरी तक विनोबा नगर पानी की टंकी के पास, वार्ड क्रमांक 5, 6 व 7 के लिये 7 से 8 जनवरी तक अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, वार्ड क्रमांक 8 व 9 के लिये 9 जनवरी को कोमल नगर, वार्ड क्रमांक 8 व 9 के लिये 10 जनवरी को मार्निंग स्टार स्कूल के पास, वार्ड क्रमांक 8 व 9 के लिये 11 जनवरी को राजबाग गार्डन, वार्ड क्रमांक 10 के लिये 13 जनवरी को 80 फीट रोड, वार्ड क्रमांक 11 के लिये 14 जनवरी को प्रियदर्शनी नगर, वार्ड क्रमांक 12 व 13 के लिये 15 से 16 जनवरी तक कस्तुरबा नगर मुख्य मार्ग, वार्ड क्रमांक 11 के लिये 17 जनवरी को सिंधी कॉलोनी सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 11 के लिये 18 जनवरी को डोंगरे नगर, वार्ड क्रमांक 46, 47 व 48 के लिये 20 जनवरी को हाट रोड माताजी का मंदिर, वार्ड क्रमांक 14 व 46 के लिये 21 से 22 जनवरी तक काटजू नगर मेहरा नर्सिंग होम, वार्ड क्रमांक 47 व 48 के लिये 23 जनवरी को वेदव्यास कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 16 व 19 के लिये 24 जनवरी को राजेन्द्र नगर मुख्य मार्ग, वार्ड क्रमांक 18 व 19 के लिये 25 जनवरी को टाटा नगर, वार्ड क्रमांक 16 के लिये 27 जनवरी को कलीमी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 19 व 20 के लिये 28 से 29 जनवरी तक दीनदयाल नगर, वार्ड क्रमांक 21 व 22 के लिये 30 जनवरी को कल्याण नगर, वार्ड क्रमांक 38 व 39 के लिये 31 जनवरी व 1 फरवरी को बोहरा बाखल, वार्ड क्रमांक 22 व 23 के लिये 3 फरवरी को रामगढ़, वार्ड क्रमांक 43 व 44 के लिये 4 से 5 फरवरी तक लक्कड़पीठा प्याउ के पास, वार्ड क्रमांक 47 व 48 के लिये 6 से 7 फरवरी तक आर्य समाज मंदिर धानमण्डी, वार्ड क्रमांक 39 के लिये 10 फरवरी को जूनी कोर्ट किरण टॉकिज, वार्ड क्रमांक 24 व 25 के लिये 11 फरवरी को चौगानिया भेरू मंदिर, वार्ड क्रमांक 26, 39 व 40 के लिये 13 फरवरी को पैलेस रोड, वार्ड क्रमांक 24, 25, 42 व 43 के लिये 14 फरवरी को शिक्षा विभाग सायर चबुतरा, वार्ड क्रमांक 23, 24 व 25 के लिये 15 फरवरी को करमदी रोड अमलतास गेट के पास, वार्ड क्रमांक 42, 43 व 45 के लिये 17 से 18 फरवरी तक चौमुखीपुल, वार्ड क्रमांक 40 व 41 के लिये 19 से 20 फरवरी तक बजाज खाना गणेश देवरी, वार्ड क्रमांक 33 व 34 के लिये 21 से 22 फरवरी तक शास्त्री नगर, वार्ड क्रमांक 32, 33 व 35 के लिये 24 से 25 फरवरी तक दो बत्ती चौराहा, वार्ड क्रमांक 32 व 35 के लिये 27 से 28 फरवरी तक स्टेशन रोड दिलबहार चौराहा, वार्ड क्रमांक 29, 30, 35, 36 व 38 के लिये 1 मार्च को लॉ कॉलेज आनन्द कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 27, 28 व 29 के लिये 3 मार्च को प्रताप नगर उद्यान के पास, वार्ड क्रमांक 29 व 30 के लिये 4 मार्च को महावीर नगर तथा वार्ड क्रमांक 30 व 31 के लिये 5 मार्च 2025 को मिड टाउन कॉलोनी में कार्यालयीन समय में शिविर आयोजित किये गये है। निगम द्वारा जारी अपील में नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि निगम द्वारा उक्त शिविर बकायादारों की सुविधा के लिए आयोजित किये गये है इन आयोजित शिविरों में बकायादार अपनी बकाया राशि जमा कर निगम को सहयोग प्रदान करें।
रतलाम
03/Jan/2025
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं एवं शासकीय कार्यालय में नागरिक सेवाओं के प्रदाय से संबंधित लंबित आवेदन, आवेदनों का निराकरण में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत कार्यालयीन समय में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। महापौर माननीय प्रहलाद पटेल ने बताया कि 9 जनवरी 2025 तक चलाये जाने वाले ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत 4 जनवरी को वार्ड क्रमांक 41 महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल व वार्ड क्रमांक 42 मोहन टॉकिज सैलाना वालो की हवेली, 6 जनवरी को वार्ड क्रमांक 43 मेवाड साथ धर्मशाला व वार्ड क्रमांक 44 बोहरा बाखल तयबीया स्कूल, 7 जनवरी को वार्ड क्रमांक 45 गौशाला बगीचे के पास शासकीय स्कूल व वार्ड क्रमांक 46 आईएमए हॉल गौशाला रोड, 8 जनवरी को वार्ड क्रमांक 47 विनोबा स्कूल के पीछे मुस्लिम समाज का भवन मदरसा व वार्ड क्रमांक 48 जैन कन्या स्कूल, 9 जनवरी को वार्ड क्रमांक 49 चार भुजा मंदिर के सामने धर्मशाला ब्राम्हण वास में कार्यालयीन समय में शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजित शिविरों में भारत सरकार व राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे इस हेतु चिन्हित योजनाओं के अन्तर्गत प्रदत्त लाभों का सत्यापन किया जावेगा एवं लाभ से वंचित हितग्राही की पहचान की जावेगी एवं लाभ से वंचित हितग्राही का उसी समय योजना से संबंधित आवेदन भरवाया जावे जाकर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कराकर आवेदन के साथ संलग्न किये जावेंगे।
रतलाम
03/Jan/2025
कस्तुरबा नगर पानी की टंकी के पास वाली सड़क के 17 लाख की लागत से सीमेन्टीकरण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, पार्षद श्रीमती निशा सोमानी, पार्षदगण व क्षेत्रिय नागरिकों की उपस्थिति में यंत्र पूजन कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर कहा कि वर्तमान निगम परिषद द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य करवाये जा रहे है विकास का यह क्रम रूकेगा नही। उन्होने कहा कि नगर विकास हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान निगम परिषद को नागरिकों ने जिस विश्वास के साथ चुना है हम उस विश्वास को कायम रखते हेतु तेजी से कार्य कर इतिहास रचा है। भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद परमानन्द योगी, योगेश पापटवाल, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, जयेश वसावा, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी के अलावा प्रकाश बंशीवाल, संतोष बैरागी, कमल सिंह, नितिन देवड़ा, नितिन पाण्डे, संतोष जोशी, वैशाली राणावत, प्रीति तोमर, मंजूला माहेश्वरी, कमलेश उपाध्याय, धीरज प्रजापत, अर्पित उपाध्याय, बसंत जाट, पन्नालाल राठौर, ईश्वरलाल राठौर, अभिषेक व्यास, मिलिंद कोठारी, दीपक पुरोहित, सुन्दरलाल गौड़ सहित क्षेत्रिय नागरिक विशेषकर महिलाऐं उपस्थित थीं।
रतलाम
03/Jan/2025
रतलाम नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में नम्बर 1 बनाने हेतु नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूता लाये जाने के लिए महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार 5 जनवरी रविवार को स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। रैली का शुभारंभ प्रातः 10 बजे अलकापुरी भारत माता उद्यान से होगा जो सैलाना बस स्टैण्ड, गायत्री टॉकिज, शहीद चौक, आबकारी चौराहा, लौहार रोड, हरदेव लाला की पीपली, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, गणेश देवरी, डालू मोदी बाजार होते हुए रानीजी के मंदिर पंहूचेगी जहां रैली का समापन होगा। महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा, महापौर परिषद सदस्य पप्पु पुरोहित, अनिता कटारा, दिलीप कुमार गांधी, अक्षय संघवी, धर्मेन्द्र व्यास, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, सपना त्रिपाठी आदि ने नगर के नागरिकों से अपील की है कि रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने हेतु आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली में अधिकाधिक की संख्या में सम्मिलित होवें।
रतलाम
03/Jan/2025
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं एवं शासकीय कार्यालय में नागरिक सेवाओं के प्रदाय से संबंधित लंबित आवेदन, आवेदनों का निराकरण में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वार्ड क्रमांक 39 व 40 हेतु पूर्णेश्वर महादेव मंदिर पर ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ शिविर आयोजित हुआ जिसमें जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हुए। इस अवसर पर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, पार्षद श्रीमती हीना उत्सव मेहता, पार्षद प्रतिनिधि हार्दिक मेहता के अलावा प्रशांत व्यास, चमन मारू, गोविन्द चौहान, सत्तुजी , जितेन्द्र गौड़, शुक्ला सर, दीपक जैन, बागड़ीजी, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता सहित हितग्राही उपस्थित थे।