रतलाम
03/Jun/2024
थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर सूचनाकर्ता भगवतीलाल उपाध्याय की सूचना पर गुमशुदा रचना पति भगवतीलाल उपाध्याय निवासी वर्धमान नगर रतलाम के गुम होने पर गुमइन्सान क्रमांक 68/24 पंजीबद्ध कर जांच की जा रही थी। दिनांक 26.05.2024 को थाना पेटलावद जिला झाबुआ पुलिस द्वारा थाना पेटलावद में पंजीबद्ध मर्ग क्रमांक – 55/2024 धारा 174 द.प्र.सं. में अज्ञात महिला के शव की पहचान हेतु थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर उपस्थित होकर सूचना दी थी जो उक्त गुमशुदा महिला रचना उपाध्याय के परिजनो को सूचित कर अज्ञात महिला के शव की पहचान कराई गई थी जो परिजनो द्वारा उक्त अज्ञात महिला के शव को बदन पर पहने कपड़े व हाथ पर बने टेटू की मदद से रचना पति भगवतीलाल उपाध्याय उम्र 38 वर्ष निवासी वर्धमान नगर रतलाम के रूप में पहचान की गयी थी । थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर पुर्व से गुमशुदगी पंजीबद्ध होने से थाना पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा उक्त मर्ग की जांच पर से जीरो एफआईआर धारा 302,201 भादवि की अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान व असल अपराध पंजीबद्ध हेतु केस डायरी थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर प्रेषित की गयी थी जो उक्त एफआईआर पर असल अपराध क्रमांक 386/2024 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु 10000/- रूपये का ईनाम की उद्घोषणा की गई तथा उक्त महिला की हत्या के अपराध की पतारसी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा शहर मे स्थापित 100 से अधिक पुलिस सीसीटीवी कैमरे एवं प्रायवेट कैमरों की सहायता ली गई l अनुसंधान के दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से महिला आखिरी बार दिनांक 23.05.2024 को शाम करीब 06.00 बजे संदेही संतोष पिता श्यामलाल राव के साथ नगर निगम तिराहे पर देखी गई थी जिसे शहर मे लगे सीसीटीवी कैमरे व विभिन्न स्थानों के प्रायवेट कैमरों की सहायता से ट्रेक करते हुये संदेही संतोष राव महिला रचना उपाध्याय के साथ कान्वेंट तिराहे स्थित मुफद्दल विला मे अंदर प्रवेश करते हुये दिखाई दिया। जिस पर से संदेही संतोष पिता श्यामलाल राव को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर सघनता से पूछताछ की गई थी जिस पर संदेही संतोष राव द्वारा प्रेम प्रसंग मे महिला की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया तथा महिला की स्कूटी पहचान छिपाने के उद्देश्य से नंबर प्लेट तोडकर खाचरोद मे सुनसान स्थान पर खडी करना तथा महिला के फोन तोडकर रास्ते मे फेंक देना व मृतिका रचना उपाध्याय की डेड बॉडी को अपने मित्र सलमान के साथ मिलकर रस्सी से बांधकर चद्दर मे लपेटकर कार्टन से ढककर लोडिंग ऑटो से रानीसिंग के आगे माही नदी मे पुल के टूटे हुये हिस्से से नदी मे फेंकना स्वीकार । जिस पर से आरोपी संतोष पिता श्यामलाल राव उम्र 39 साल निवासी हाकिमबाडा रतलाम को गिरफ्तार किया गया तथा हत्या मे प्रयुक्त लोडिंग वाहन फरार अन्य सह आरोपी सलमान को दिनांक 03.06.2024 को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की जा रही है तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन महिला की स्कूटी व अन्य सामग्री जप्ती की प्रक्रिया की जा रही है । अज्ञात मृतिका की शिनाख्ती से लेकर अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं गुरफ्तारी मे राजेन्द्र वर्मा , सत्येन्द्र रघुवंशी , अमित शर्मा सायबर सेल रतलाम , बब्लू डागा ,इशाक खान, नीरज त्यागी, राहुल जाट, तपेश गोसाई, बलराम पाटीदार, मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, कपिल , लखन अर्जुन खींची, मोहन पाटीदार अभिषेक पाठक आरक्षक दुर्गालाल गुजराती ,कान्हा मेघवाल, राजेश प्रजापति विपुल भावसार व चालक संजय एवं सीसीटीवी शाखा से राजा तिवारी, शान्तिलाल डिंडोर, पारस चावला, आर लाखन धबाई की सराहनीय भूमिका रही ।