Breaking News

जिला बदर आदेश का उल्लंघन किये करने वाले समस्त 10 अपराधियों के विरूद्ध हुआ अपराध पंजीबद्ध। 

मंदसौर

03/Jun/2024
राजेंद्र दायमा ब्यरो रिपोर्ट
पुलिस द्वारा 10 आदतन अपराधियों के द्वारा जिला दंडाधिकारी मंदसौर के जिला बदर आदेश का उल्लंघन किये करने वाले समस्त 10 अपराधियों के विरूद्ध हुआ अपराध पंजीबद्ध। अनुराग सुजानिया, पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा जिले के ऐसे आदतन एवं सक्रिय अपराधियो को चिन्हित करवाकर उनके आपराधिक रिकार्ड के आधार पर संबंधित राजपत्रित पुलिस अधिकारी के माध्यम से कुल 117 सक्रिय बदमाशो के जिला बदर प्रकरण कलेक्टर जिला मन्दसौर के न्यायालय मे प्रस्तुत किये गये, जिनकी सुनवाई उपरांत  जिला बदर एवं थाना हाजिरी हेतु आदेश पारित किये गये है। वर्तमान मे जिले में कुल 31 सक्रिय बदमाष जिलाबदर होकर जिले की सीमा से बाहर है तथा 67 बदमाशो को प्रत्येक माह की 01 व 16 तारीख को अपने निवास स्थान के थानों मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने तथा किसी भी आपराधिक गतिविधि मे संलग्न नही रहेगे यह आश्वस्त करेगा। कलेक्टर जिला मन्दसौर के आदेश के पालन मे बदमाषों की 01 व 16 तारीख को नियमित रूप से चेकिंग की जा रहीं है। दिनांक 01.06.24 को 09 सक्रिय बदमाष थाना हाजिरी हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज नही करवायी जाने पर पुलिस द्वारा कलेक्टर जिला मन्दसौर के जिला बदर आदेश का उल्लघंन किये जाने पर मध्यप्रदेष राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 एवं 15 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किये गये है। सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किये जा रहे है। थाना जिलाबदर आदेश का उल्लघन करने वाले आरोपी का नाम कुल पंजीबद्ध अपराध संख्या 1 वायडी नगर प्रदीप उर्फ बांगडु पिता राजु राठौर निवासी इन्द्रा कालोनी मंदसौर वायडी नगर रायसिह पिता जुझार सिंह निवासी सिंदपन मंदसौर  नईआबादी याकुब पिता बुन्दु खां मेवाती निवासी खिलचीपुरा नई आबादी समद पिता आरीफ मेवाती निवासी जयपुरा खिलचीपुरा नई आबादी सद्दाम पिता मुख्तियार मेवाती निवासी जयपुरा खिलचीपुरा नई आबादी अशोक पिता कैलाश बरगुण्डा निवासी खजुरी बडायला अफजलपुर       शांतीलाल पिता कारुलाल गुर्जर उम्र 32 साल निवासी अफजलपुर शामगढ  तुफान पिता शिवलाल बंजारा उम्र 36 साल निवासी हरिपुरा थाना शामगढ भावगढ महेन्द्र सिहं पिता कमल सिहं देवडा नि बेहपुर पिपलियामंडी   कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता मुकेश गुर्जर नि0 पिपलियामंडी उपरोक्त 10 बदमाशों द्वारा जिला बदर प्रकरण में थाना हाजिरी हेतु उपस्थित नही होने व कलेक्टर जिला मंदसौर के आदेष का उल्लंघन किये जाने पर आपराधिक रिकॉर्ड एवं दर्ज आपराधिक प्रकरण के आधार पर जिलाबदर किये जाने हेतु पृथक से कार्यवाही प्रचलन में है। सभी प्रभावशील जिलाबदर एवं थाना हाजिरी हेतु कलेक्टर जिला मंदसौर द्वारा आदेशित बदमाशों की नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है तथा उल्लंघन किये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।

Check Also

निःशुल्क समग्र ईकेवाईसी हेतु नगर निगम द्वारा 4 स्थानों पर शिविरों का आयोजन, मार्निंग स्टार स्कूल के पास आज लगेगा बकाया वसूली शिविर,

🔊 Listen to this रतलाम, 10/Jan/2024,  शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु नागरिक …