Breaking News

विधानसभा चुनाव से 15 दिन पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका-“विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-144” नाम वापसी के अन्तिम दिन 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए

उज्जैन

03/Nov/2023

विजय देवड़ा ब्यूरो रिपोर्ट
पूर्व सीएम और बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती की बड़ी बहन के पोते इंजीनियर दुष्यंत लोधी ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दिलाई सदस्यता। टीकमगढ़ में बीजेपी के बड़े नेता हैं दुष्यंत लोधी। लोधी क्षत्रिय समाज की युवा इकाई के प्रदेश महामंत्री भी हैं दुष्यंत लोधी। दुष्यंत और उनके पिता का टीकमगढ़ और लोधी समाज में है खासा प्रभाव। टीकमगढ़ विधानसभा से कर रहे थे बीजेपी के टिकट की दावेदारी। टिकट नहीं मिलने से आहत थे दुष्यंत। भाजपा छोड़ने पर दुष्यंत ने लगाया बीजेपी पर लोधी समाज की उपेक्षा करने का आरोप। कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस ज्वाइन की- दुष्यंत

उज्जैन

03/Nov/2023

विजय देवड़ा ब्यूरो रिपोर्ट

विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत अधिसूचना जारी होने की तिथि 21 अक्टूबर से नाम वापसी की अन्तिम तिथि आज 2 नवम्बर तक जिन उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किये थे, उनमें से नाम वापसी के अन्तिम दिन 2 नवम्बर को 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिये हैं। नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र से श्री आकाश पिता उमाशंकर शर्मा, विधानसभा क्षेत्र महिदपुर से मधु-दिनेश जैन बोस, अनिल आंचलिया, युनूस परवेज, श्यामसिंह चौहान, विधानसभा क्षेत्र तराना से मुकेश परमार, सुरेश बागरी एवं विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण से चंद्रविजय सिंह चौहान (छोटू बना) और विधानसभा क्षेत्र बड़नगर से कुलदीप बना, शांतिलाल धबाई, श्याम विश्नवानी, महेश पटेल, मोहनसिंह पलदूना एवं कैलाशचंद्र वाघेला ने अपने नाम वापस ले लिये हैं।

Check Also

नगर निगम द्वारा वार्ड वार बकाया वसूली शिविरो का आयोजन

🔊 Listen to this रतलाम 01/Jan/2025 नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम …