मन्दसौर,
राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट,
04/02/2023,
मल्हारगढ़ नगरीय क्षेत्र नारायणगढ़ पिपलियामंडी में गर्मी में भीषणतम पेयजल संकट रहता है। पेयजल समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ का एक प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया के नेतृत्व में कलेक्टर गोतमसिंह से मिला और एक ज्ञापन सोपा। ज्ञापन सोपते हुवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया की गर्मी के मौसम में प्रतिवर्ष नगरीय क्षेत्र नारायणगढ़, पिपलियामंडी,मल्हारगढ़ में जल संकट काफी गहरा जाता है। पेयजल समस्या के समाधान हेतु तीनो नगरीय क्षेत्रों में लाखों रूपये खर्च किये जाते है फिर भी समस्या सदैव बनी रहती है और पांच से सात दिनों में नलों से पानी सप्लाई किया जाता है वह भी मात्र 30 से 35 मिनिट। समस्या के स्थाई समाधान हेतु मल्हारगढ़ तहसील के अंतिम छोर पर चंबल किनारे बसे गांव छोटी आत्री मडी माताजी मंदिर के पास बारा महीने अथाह पानी भरा रहता है,अगर वहां से तीनों नगरीय क्षेत्रों को पाइप लाइन से जोड़ा जाए तो समस्या का स्थाई समाधान सम्भव है।वर्तमान में पिपलियामंडी,मल्हारगढ़ की जल आपूर्ति का कागाड़गिल सागर से हो रही है वही नारायणगढ़ की रेतम बैराज से हो रही है। शर्मा ने बताया कि नारायणगढ़ से छोटी आंत्री मडी माताजी स्थान की दूरी 27 किलोमीटर है,ओर नारायणगढ़ से पिपलियामंडी,मल्हारगढ़ की दूरी दोनों जगह की भी लगभग 10 किलोमीटर है।ऐसे में अगर इस योजना को मूर्त रूप मिलता है तो निश्चित रूप से तीनों नगरीय क्षेत्रों की गम्भीर पेयजल समस्या का स्थाई समाधान सम्भव हो सकेगा।साथ ही सिंचाई के लिए बने काकागाड़गिल सागर बांध व रेतम बैराज के पानी का उपयोग सिचाई के लिए किसान ज्यादा कर सकेंगे। वित्तमंत्री खजाने की चाबी जाने वाली है उपयोग कर लो,
कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने इस मौके पर कहा कि क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा कुछ ही महीनों बाद आपके हाथ से खजाने की चाबी जाने वाली है जनसभाओं में आपने बड़ी बड़ी डींगें हाकी थी और कहा था कि क्षेत्र की जनता चिंता नही कर खजाने की चाबी मेरे पास है पर आपने तो चाबी का उपयोग क्षेत्र के लिए किया ही नही क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है।अब खजाने की चाबी का उपयोग करो और चंबल का पानी तीनो नगरीय क्षेत्रों में पेयजल के लिए भेजो।इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहनलाल गुप्ता, जिला कांग्रेस के महामन्त्री अनिल बोराना, सचिव अरविंद सोनी, समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद विजेश मालेचा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नितिन विजयवर्गीय, बलवंत पाटीदार, सुभाष पाटीदार, विजेश राठौर इंडियन, अनिल मुलासिया आदि मौजूद थे।