ख़राब सामग्री मिलने की शिकायत मिलने पर बेकरी का किया निरीक्षण – मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने और संशोधन के लिए 11 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जिले से 220 यात्री जगन्नाथ पुरी तीर्थ दर्शन को जाएंगे – विशिष्ठ प्लेसमेंट कैम्पस 5 सितम्बर को- जिले में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत 12 हजार 500 नमूने ने एकत्र किए

रतलाम 

04 सितंबर 2023

न्यू रोड़ स्थित द बेकरी की खराब खाद्य सामग्री मिलने की शिकायत पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा बेकरी के निर्माण स्थल और फर्म का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। गुणवत्ता की जांच हेतु काजू टुकड़ी, साधारण केक और ड्राय केक के कुल मिलाकर तीन नमूने लिए गए। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए जहा से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी। संस्थान संचालक चेतन कोठारी को परिसर में स्वच्छता बनाए रखने एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के सख्त निर्देश दिए गए।

रतलाम 

04 सितंबर 2023

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब कोई भी नागरिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए 11 सितंबर तक आवेदन कर सकता है। फोटो निर्वाचक नामावली के व्दितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हुई थी। मतदाता सूची के व्दितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2023 के अंतर्गत 11 सितंबर तक दावा-आपत्ति के आवेदन लिए जाएंगे। प्रत्येक कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय में सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों को प्राप्त करेंगे। जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है वे ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं, इसके लिए नागरिकों को voters.eci.gov.in अथवा Voter Helpline APP के माध्यम से आवेदन करना होगा। साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 11 सितंबर तक अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।

रतलाम 

04 सितंबर 2023

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत आगामी 5 सितंबर से 10 सितंबर तक जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन यात्रा प्रस्तावित है। उक्त यात्रा में रतलाम जिले से 220 तीर्थ यात्री सम्मिलित होंगे। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि ट्रेन रतलाम से रवाना होकर मंदसौर, नीमच होते हुए जगन्नाथपुरी पहुंचेगी। तीर्थ यात्रियों के साथ अनुरक्षक सुरक्षाकर्मी तथा डॉक्टर भी रहेंगे। 

रतलाम 

04 सितंबर 2023

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सुजुकी मोटर्स (गुजरात) द्वारा कम्पनी के हंसलपुर प्लांट के लिए एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्पस का आयोजन 5 सितम्बर को किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न व्यवसायों फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाई, मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर के लगभग 400 रिक्त पदों पर कम्पनी द्वारा भर्ती की जाएगी। प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था  यू.पी.एस. अहिरवार ने बताया कि विशिष्ट प्लेसमेंट कैम्पस के लिए आवेदक की योग्यता 40 प्रतिशत के साथ 10 वीं एवं 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कैम्पस में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन पंजीयन लिंक पर पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं तथा 5 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे आईटीआई रतलाम में उपस्थित होकर कैम्पस में भाग ले सकते हैं। आयोजन के दिन आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेज लेकर उपस्थित हों। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। ड्राईव में प्रतिभागियों हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।

रतलाम 

04 सितंबर 2023

रतलाम जिले में कृषि विभाग की मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत वर्ष 202324 में 17 हजार 500 मिट्टी के नमूने एकत्र करने का लक्ष्य है जिसके विरुद्ध 12 हजार 500 नमूने ने एकत्र किए जा चुके हैं। विभाग द्वारा मिट्टी के नमूने किसानों के खेत से एकत्र किए जाकर प्रयोगशाला जांच करवाई जाती है। जांच रिपोर्ट किसान को उपलब्ध कराई जाती है ताकि वह अपनी मिट्टी में आवश्यक सुधार करके बेहतर उत्पादन ले सके।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …