Breaking News

जावरा फाटक से सेजावता तक 4 लेन सड़क निर्माण कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा 33 केवी धोलावाड़ फीडर का 5 जनवरी रविवार को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक

रतलाम

04/Jan/2025

जावरा फाटक से सेजावता तक 4 लेन सड़क निर्माण कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा 33 केवी धोलावाड़ फीडर का 5 जनवरी रविवार को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक षट डाउन चाहा गया है जिसके कारण धोलावाड़ व मोरवानी फिल्टर प्लांट के पम्प बंद रहेगे। पम्प बंद रहने से 6 जनवरी सोमवार को जिन क्षेत्रो में पेयजल वितरण प्रभावित होगा उसकी सूचना उद्घोषणा (एलान) के माध्यम से दी जावेगी।

Check Also

महापौर की उपस्थिति में शहर विकास पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम 03/Jan/2025 महापौर प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में रतलाम शहर के …