Breaking News

नल से दूषित पानी नहीं आए,ये सुनिश्चित किया जाए- 36 बल्क लीटर देसी मदिरा जप्त-चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह 10 जनवरी को होगा -पेयजल से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 07412-270416 जारी मोहल्लो/घरों में गंदा पानी आ रहा है, तो आमजन करे शिकायत

रतलाम

रतलाम में किसी भी नल से दूषित पानी नहीं आए,ये सुनिश्चित किया जाए- पेयजल की गुणवत्ता एवं शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए,शहरी क्षेत्रों मे सुरक्षित एवं निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए कैबिनेट मंत्री ने बैठक में दिये निर्देश, 

आमजन को स्वच्छ जल प्रदाय करने हेतु राज्य सरकार कटिबद्ध है | मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल ही वीडियो कांफ्रेसिंग में सख्त हिदायते दी है | जल वितरण कार्य में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी | जल संबंधी शिकायत के लिए कलेक्टर कार्यालय से हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है |

शिकायत वाले मोहल्लो के लिए नगर निगम की 5 लोगो की मरम्मत और रखरखाव की टीम रहेगी | नालो के लिए 5 टीमें होगी, जो सुनिशिचित करेगी कि गंदा पानी वितरित नहीं हो | समस्या आने पर मरम्मत हेतु पाइप लाइन बंद कर टेंकर से पानी दिया जाएगा | जल परीक्षण की लेब में भी केमिस्ट सहित सुविधाए बढ़ेगी | रतलाम में किसी भी नल से दूषित पानी नहीं आए,ये सुनिश्चित किया जाए|

ये निर्देश शहरी क्षेत्रों मे सुरक्षित एवं निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने दिए है | आज कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने आमजन को सप्लाई किये जाने वाले पेयजल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

उनहोंने कहा कि पेयजल की गुणवत्ता की नियमित रूप से टेस्ट कीट के माध्यम से जांच की जाए। पुराने एवं बार-बार लीकेज होने वाली पाईपलाईन, नालियों/सीवर पाईपलाईन के समीप अथवा नीचे से गुजरने वाली पाईपलाईनों का चिन्हांकन करवाये। चिन्हांकन मे पाये गए रिसाव का 48 घंटे के भीतर मरम्मत सुनिश्चित करे। शहर मे खराब पेयजल की शिकायत प्राप्त होते ही पाइपलाइन के जोड़ चेक करवायें यदि जोड़ मे लिकेज हो, तो उन्हें ठीक करवाये अन्यथा पाइपलाइन की खुदाई कर पाईपलाईन बदली जाए। जिस क्षेत्र में खुदाई का काम होना है, उस क्षेत्र में आमजन को पहले से सूचित किया जाए। काम त्वरित गति से करवायें। अनावश्यक खुदाई नही की जाये। मेप देख कर ही खुदाई करवायें, पुरानी पेयजल पाइपलाइन ठीक करते समय जब पेयजल सप्लाई रोकी जाये तो संबंधित क्षेत्र में टैन्कर से पानी उपलब्ध करवाये। सभी वार्ड/ मोहल्ले से पेयजल के सेम्पल लेकर उनकी गुणवत्ता की जांच की जाए। पेयजल लेब पर अनुभवी टेक्नीशियन को ही पदस्थ करें, टेस्टिंग किट सभी जगह पर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होनी चाहिए। पेयजल के स्त्रोंत के आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। पेयजल की समस्या के समाधान के लिए अधिकारी एवं संबंधित वार्ड/मोहल्ले के जनप्रतिनिधि संयुक्त निरीक्षण करें। काम करने वाली टीमो की सतत मानीटरिंग करें। पी एच ई विभाग पेयजल के सैम्पल लेकर सतत टेस्टिंग करें। पीएचई की सैम्पल जांच की क्रॉस चेकिंग के लिए अन्य संस्थान में भी पानी की जांच करवाये। पेयजल समस्या के समाधान के लिए आमजन हेतु हेल्पलाईन नंबर जारी करे। किसी मोहल्ले/घरों में गंदा पानी आने की शिकायत प्राप्त होते ही पेयजल से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण करे। जल आपूर्ति से संबंधित प्राप्त शिकायतों को एमरजेंसी केटेगरी में रखा जाये। लीकेज/दूषित जल शिकायतों का 24 से 48 घंटों के भीतर अनिवार्य रूप से निराकरण किया जाये। शहर की सभी नालियों की सफाई सुनिश्चित करें, बरसात के पानी से भरी एवं खुली नालियों की सफाई करवायें। नाली सफाई के लिए खोली जाये तो तीन दिन के अंदर काम समाप्त कर बंद करवायें।

बैठक में जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जल वितरण प्रभारी नगर निगम भगतसिंह भदौरिया कलेक्टर मिशा सिंह, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, कमिश्नर नगर निगम अनिल भाना, पी ओ डूडा अरुण पाठक, एसडीएम शहर आर्ची हरित सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

रतलाम

36 बल्क लीटर देसी मदिरा जप्त,जिला कलेक्टर रतलाम मिशा सिंह के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी मनोहर खरे के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत 2 जनवरी को वृत्त रतलाम अ प्रभारी अधिकारी मीनाक्षी गुप्ता द्वारा वृत क्षेत्र के होम गार्ड कोलानी में रवि पड़ीयार के कब्जे से अवैध रूप से संग्रहित 36 बल्क लीटर देशी मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)’ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस प्रकार कुल जब्त मदिरा कीमत ’20000/-’ रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाही मे आबकारी आरक्षक बन सिंह अहरे का सराहनीय योगदान रहा।

रतलाम

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह 10 जनवरी को होगा। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा नगर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षा सत्र 2024-25 का प्रतिभा सम्मान समारोह 10 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा।

यह निर्णय फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में हुई प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में सभी मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिवर्षानुसार रिस्ट वॉच एवं शील्ड अभिभावकों की उपस्थिति में सम्मान स्वरूप प्रदान करने का निर्णय भी लिया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक श्री काश्यप ने कहा कि चेतन्य काश्यप फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष 2014 से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है। अब तक हजारों बच्चें इसमें सम्मानित हो चुके है। प्रतिवर्षानुसार कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। बैठक में आयोजन समिति के सर्वश्री शैलेंद्र डागा (पूर्व महापौर), निर्मल लुनिया, महेंद्र नाहर, सोना शर्मा, मुकेश सोनी, मनोज शर्मा एवं आनंद जैन उपस्थित रहे।

रतलाम

कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप के निर्देश के परिपालन में पेयजल के समस्या के समाधान के लिए आमजन हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नम्बर 07412-270416 पर मोहल्लों/घरों में गंदा पानी आ रहा हैतो आमजन प्रातः बजे से सायं बजे तक पेयजल से संबंधित शिकायत/ समस्या बता सकते हैं। हेल्पलाइन के सुचारु संचालन के लिए कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा एस एल आर अखिलेश मालवीय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Check Also

कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने किया निरीक्षण- वार्ड क्रमांक 39 में होंगे 12 लाख के विकास कार्य महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन -ग्राम पंचायत मांगरोल भवन में आग लगाने वाले के विरुद्ध प्रकरण दर्ज- जिले की समस्‍त ग्राम पंचायतों में विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन( ग्रामीण) अधिनियम-2025 के संबंध में विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ – वर्ष 2024 के मुकाबले वर्ष 2025 में हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, रेप, के मामलों में आई कमी-अमृतसर–मडगांव के मध्‍य साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन

🔊 Listen to this रतलाम कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने किया निरीक्षण, …