रतलाम
रतलाम ,
महिलाओं के विरुद्ध अपराध अक्सर नशे की लत, दहेज प्रथा, और पुरानी रूढ़िवादिता जैसी प्रथाओं में निहित होते हैं | जो सामूहिक रूप से हिंसा और उत्पीड़न को बढ़ावा देते हैं मैं हु “अभिमन्यु” के माध्यम से इन गहरी जड़ों वाली बुराइयों के बीच में एक ऐसे समाज को बढ़ावा देना है |जहां महिलाओं के साथ सम्मान और समानता का व्यवहार किया जाता है | पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व मे आज दिनाक 04.10.2024 को विशेष अभियान अभिमन्यु के तहत मेराथन दौड का आयोजन पोलो ग्राउंड रतलाम से किया गया। मेराथन दौड मे करीबन 150 प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया जिन्हे मे भी “अभिमन्यु” स्लोगन लिखी टिशर्ट वितरित की गई व प्रतिभागीयो को महिला सम्मान के संबध में शपथ ग्रहण करवाई गई। तत्पशचात जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा मेराथन दौड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । मेराथन दौड के उपरान्त प्रतिभागीयो को स्वलपहार वितरित किय़ा गया । उक्त कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक,जिला खेल अधिकारी,जिला खेल प्रशिक्षक, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा, रक्षित निरिक्षक ,पुलिस सुबेदार सहीत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । विशेष अभियान “अभिमन्यु“ के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। विशेष अभियान ‘‘अभिमन्यु’’ के तहत विभिन्न स्थानों पर नुक्कड सभाओं के माध्यम से महिला संबंधी अपराधों से संबंधित तथ्य जैसे नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद इत्यादि लिखा हुआ पंपलेट वितरित कर महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही पुलिस की टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अभिमन्यु अभियान के बारे में जानकारी दी जा रही है।
रतलाम ,
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राँय द्वारा बच्चो की सुरक्षा के लिए जिले में संचालित स्कूलो में बच्चो को लाने ले जाने के लिए परिवहन में चलने वाली स्कूल बसों की हमराह फोर्स सउनि सर्वेश द्विवैदी एवं आर. 1045 शिवकुमार के सत्यसाई विद्या विहार स्कूल मे प्राचार्य, स्कूल परिवहन प्रभारी एवं स्कूल प्रबंधन की उपस्थिति मे 11 स्कूल बसों का बारिकी से निरीक्षण कर बसों में स्पीड गवर्नर, अग्नि शमन यंत्र, फर्स्ट एड बाक्स, सीसीटीवी कैमरे, ब्रेक, वाहनों का फिटनस, बीमा, वाहन चालको का ड्रायविंग लायसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, वाहन चालक व कंडेक्टर की नेम प्लेट आदि सुरक्षा सम्बंधी निरीक्षण किया गया। प्राचार्य, स्कूल परिवहन प्रभारी एवं स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि बस चालको/परिचालको एवं महिला अटेन्डर का पुलिस चरित्र सत्यापन भी स्कूल प्रबंधन द्वारा कराया जाकर उपलब्ध रखेंगे एवं स्कूल बसों मे बच्चो को लाने ले जाने हेतु एक महिला अटेन्डर भी अनिवार्य रूप से रखेंगे, उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राँय द्वारा बस चालक एवं कंडेक्टर महिला अटेन्डर से चर्चा कर यातायात के नियमों के पालन करने सम्बंधी जानकारी एवं समझाईश दी गई जिससे बच्चो की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके । बच्चो की सुरक्षा के लिए स्कूल बसों का निरीक्षण निरंतर किया जावेगा ।