पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ MDMA ड्रग्स 04 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार-महिला अपराधों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से अभियान अभिमन्यु के तहत किया गया मैराथन दौड़ का आयोजन-पुलिस का स्कूल बस निरीक्षण अभियान जारी

रतलाम

04/Oct/2024
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसी तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी आलोट मति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ताल पतिराम डावरे के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु संदेहियों पर कड़ी नजर रखते हुए चेकिंग अभियान एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। अंतरराज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर द्वारा अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप का सप्लाई होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना ताल जिला रतलाम पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग व्यवस्था एवं नाकाबंदी लगाई गई। दुध तलाई फंटा यात्री प्रतिक्षालय नागदा ताल रोड (चौकी खारवा कला) पर दिनेश राठौड़ एवं पुलिस बल द्वारा नाकाबंदी के दौरान आरोपी 01.सबा उर्फ फकिरुन्निशा पति नदीम शेख उम्र 26 साल जाति मुसलमान निवासी म.न. 201 फैस 01 सेक्टर 16 तलोजा थाना मुमरा नई मुम्बई, 02.मोहम्मद नदीम पिता मो. आरीफ शेख जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी म.न. 201 फैस 01 सेक्टर 16 तलोजा थाना मुमरा नई मुम्बई 03.सुल्तान एहमद पिता अलीजरार पाशा जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी म.न. 401 रसीद कम्पाउंड थाना मुमरा मुम्बई , 04.सलमान मोहम्मद पिता इकबाल खाँन जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी म.न. 54 गली नम्बर , 01 कुरला थाना कुरला नई मुम्बई के कब्जे से  03 किलो एम.डी ड्रग्स व 01 किलो 898 ग्राम डोडाचूरा कुल कीमती 30005000 रुपये को जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 500/2024 धारा 8/22,15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही प्रकरण में अन्य खुलासे किये जावेंगे। आरोपियान की चल अचल संपत्ति की जानकरी भी प्राप्त की जा रही है। पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा टीम को 10,000 हजार के ईनाम की घोषणा की गई है

रतलाम , 

04/Oct/2024

महिलाओं के विरुद्ध अपराध अक्सर नशे की लत, दहेज प्रथा, और पुरानी रूढ़िवादिता जैसी प्रथाओं में निहित होते हैं | जो सामूहिक रूप से हिंसा और उत्पीड़न को बढ़ावा देते हैं मैं हु “अभिमन्यु” के माध्यम से इन गहरी जड़ों वाली बुराइयों के बीच में एक ऐसे समाज को बढ़ावा देना है |जहां महिलाओं के साथ सम्मान और समानता का व्यवहार किया जाता है | पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व मे आज दिनाक 04.10.2024 को विशेष अभियान अभिमन्यु के तहत मेराथन दौड का आयोजन पोलो ग्राउंड रतलाम से किया गया। मेराथन दौड मे करीबन 150 प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया जिन्हे मे भी “अभिमन्यु” स्लोगन लिखी टिशर्ट वितरित की गई व प्रतिभागीयो को महिला सम्मान के संबध में शपथ ग्रहण करवाई गई। तत्पशचात जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा मेराथन दौड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । मेराथन दौड के उपरान्त प्रतिभागीयो को स्वलपहार वितरित किय़ा गया । उक्त कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक,जिला खेल अधिकारी,जिला खेल प्रशिक्षक, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा, रक्षित निरिक्षक ,पुलिस सुबेदार सहीत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । विशेष अभियान “अभिमन्यु“ के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। विशेष अभियान ‘‘अभिमन्यु’’ के तहत विभिन्न स्थानों पर नुक्कड सभाओं के माध्यम से महिला संबंधी अपराधों से संबंधित तथ्य जैसे नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद इत्यादि लिखा हुआ पंपलेट वितरित कर महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही पुलिस की टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अभिमन्यु अभियान के बारे में जानकारी दी जा रही है।

रतलाम , 

04/Oct/2024

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राँय द्वारा बच्चो की सुरक्षा के लिए जिले में संचालित स्कूलो में बच्चो को लाने ले जाने के लिए परिवहन में चलने वाली स्कूल बसों की हमराह फोर्स सउनि सर्वेश द्विवैदी एवं आर. 1045 शिवकुमार के सत्यसाई विद्या विहार स्कूल मे प्राचार्य, स्कूल परिवहन प्रभारी एवं स्कूल प्रबंधन की उपस्थिति मे 11 स्कूल बसों का बारिकी से निरीक्षण कर बसों में स्पीड गवर्नर, अग्नि शमन यंत्र, फर्स्ट एड बाक्स, सीसीटीवी कैमरे, ब्रेक, वाहनों का फिटनस, बीमा, वाहन चालको का ड्रायविंग लायसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, वाहन चालक व कंडेक्टर की नेम प्लेट आदि सुरक्षा सम्बंधी निरीक्षण किया गया। प्राचार्य, स्कूल परिवहन प्रभारी एवं स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि बस चालको/परिचालको एवं महिला अटेन्डर का पुलिस चरित्र सत्यापन भी स्कूल प्रबंधन द्वारा कराया जाकर उपलब्ध रखेंगे एवं स्कूल बसों मे बच्चो को लाने ले जाने हेतु एक महिला अटेन्डर भी अनिवार्य रूप से रखेंगे, उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राँय द्वारा बस चालक एवं कंडेक्टर महिला अटेन्डर से चर्चा कर यातायात के नियमों के पालन करने सम्बंधी जानकारी एवं समझाईश दी गई जिससे बच्चो की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके । बच्चो की सुरक्षा के लिए स्कूल बसों का निरीक्षण निरंतर किया जावेगा ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …