Breaking News

ट्रक व मो.सा. चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम

05/Aug/2024

पठान टोली जावरा का टाटा कम्पनी का ट्रक जिसका रजि क्रं.- GJ31 T6388 फरियादी के घर के पास उदासी की बाडी दरगाह रोड जावरा से चुराकर ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक- 240/2024 धारा-303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । 23.07.2022 को फरियादी कैलाश पिता रुपसिह अवासे उम्र 34 साल निवासी साईधाम कालोनी जावरा की हिरो साईन मोटरसाईकल रजि.क्रमांक MP43 EB0717 को कोर्ट परिसर मे अभियोजन कार्यालय के पास बने टीन शेड से कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। फारियादी की रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक- 258/2022 धारा- 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा एवं अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये जो थाना प्रभारी जावरा शहर द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये । सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से चोरी गया ट्रक क्रमांक – GJ31 T6388 किमती 18 लाख रुपये का ग्राम धरमपुरी पुलिया तारपुर मार्ग जिला धार से जप्त कर आरोपी सद्दाम पिता बालु खान मैवाती उम्र 32 साल निवासी ग्राम बलखड मस्जिद के पास थाना बलकवाड़ा जिला खरगोन को गिरफ्तार कर पुछताछ करते आरोपी द्वारा अपने साथी शाहरुख पिता रसीद मैवाती निवासी ग्राम खडकवानी हाल मुकाम धामनोद सुन्द्रेल फाटा के साथ मिलकर अपनी आर्टिका कार से जावरा आकर ट्रक चोरी कर ले जाना बताया जो आर्टिका कार किमती 10 लाख रुपये भी जप्त कि गई तथा आरोपी सद्दाम द्वारा पुछताछ पर बताया कि मै करीबन दो साल पहले हुसैन टेकरी जावरा आया था जो उस दौरान मैने कोर्ट परिसर जावरा से एक मोटर सायकल क्रमांक – MP43 EB0717 किमती 50 हजार रुपये कि भी चुराई थी जो इंदौर मे पुलिस चैकिंग के दौरान ब्रीज के नीचे नाले के पास इन्दौर उक्त मोटर सायकल को खडी करके चला गया था । उक्त मोटर सायकल इंदौर से जप्त कि गई । प्रकरण मे फरार आरोपी शाहरुख कि तलाश जारी है । गिरफ्तार आरोपी के रतलाम जिले ,इंदोर जिले एवं अन्य राज्यो मे पुर्व के चोरी के प्रकरण है । जिनकी जानकारी निकाली जा रही है । गिरफ्तार आरोपी सद्दाम के खिलाफ खरगोन , बडवानी , हरदा , सिहोर , उज्जैन , करसावद , देवास आदि जिलो मे चोरी , धोखाधडी , एनडीपीएस आदि धाराओ के अपराध पंजीबद्ध है ।

सराहनीय भुमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, सउनि.दशरथ कुमार माली , प्रआर.जाकिर खान , प्रआर.मृदंग सातपुते , प्रआर.अजय दुबे, आरक्षक जीवन विश्वकर्मा , आरक्षक लक्ष्मण नागदा , आरक्षक नीतीन सक्सेना , आरक्षक यशवन्त जाट , आरक्षक सुरेन्द्रपालसिंह , आरक्षक ललीत जगावत , आरक्षक रामप्रसाद मीणा , आरक्षक शैलेन्द्रसिंह , आरक्षक देवेन्द्र शर्मा ,आरक्षक आकाश परिहार , आरक्षक तरुण पोकरवाल , आरक्षक सवाराम , आरक्षक मोहित तथा सायबर सेल रतलाम के उनि.अमित शर्मा , प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रही है।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …