पुलिस ने लुट की वारदात को अंजाम देने की घटना का खुलासा किया

रतलाम

05/Jun/2024

रतलाम जिले के कालुखेडा पुलिस ने लुट की वारदात को अंजाम देने की घटना का खुलासा किया है।बता दें की निलेश पिता किशनलाल राठौर निवासी रणायरा ने अपने साथ मावता पेट्रोल पम्प के 10 लाख 56 हजार रूपये दो मोटर सायकलो पर सवार चार अज्ञात नकाब पोशो के द्वारा लुट करने के सम्बध मे कालुखेडा थाने पर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। तथा पेट्रोल पम्प संचालक दिनेश डिया के द्वारा अपने सह संचालक निलेश राठौर पर पेट्रोल पम्प की राशी का गबन करने व धोखाधडी कर झुठी कहानी रचने के सम्बध मे आवेदन पत्र पेश किया। जोकी आवेदन के अवलोकन व निलेश राठौर द्वारा प्रस्तुत आवेदन जांच पर प्राप्त साक्ष्यो से उत्पन्न संदेह के आधार पर मावता पेट्रोल पम्प सह संचालक निलेश राठौर द्वारा 3 जुन को दिये गये 10 लाख 56 हजार रूपये की लूट सम्बधी आवेदन पत्र की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये। रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा नेतृत्व मे कालुखेडा थाना प्रभारी संतोष चौरसिया के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। जिसमे घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्य व निलेश द्वारा बताई गई। घटना मे काफी भिन्नता होकर संदेह उत्पन्न हुआ। सायबर सेल की टीम द्वारा तकनीक साक्ष्यों के का अवलोकन किया गया। घटना स्थल से लगे हुये मार्गो एवं गांवो के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मचारी व ग्रामीणजनो से पुछताछ पर निलेश राठौर पर करीबन 4 – 5 लाख रूपये का कर्जा होना व पम्प पर कुल 8 लाख 17 हजार रूपये की राशि होना ज्ञात हुआ। जबकि निलेश द्वारा 10 लाख 56 हजार रूपये की राशि लुट होना बताया जा रहा था। जो कि असत्य था। इसी सम्बध मे पेट्रोल पम्प के संचालक दिनेश डिया द्वारा अपने सह संचालक निलेश राठौर पर शंका जाहिर करते हुये। अपने पेट्रोल पम्प पर 8 लाख 17 हजार रूपये की राशि के गबन करने के सम्बध मे आवेदन पेश किया गया। जिससे निलेश द्वारा पुलिस के समक्ष पेश किये गये। लुट सम्बधी घटना के आवेदन की असत्यता को बल मिला।जिस पर अपराध क्रमांक 87/ 24 धारा 409, 420, 424, 203, 120बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान आरोपी निलेश राठौर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर सुझबुझ व हिकमतअमली से पुछताछ की गई। जिसमे आरोपी द्वारा अपने अन्य चार साथियो चिमन पिता बंशीलाल पाटीदार निवासी ग्राम मावता, आजाद पिता मोहम्मद शाह निवासी ग्राम मावता, आबिद शाह उर्फ गोलु पिता सुल्तान शाह निवासी मावता, कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता भंवरलाल कुमावत निवासी ग्राम बेहपुर के साथ मिलकर षडयंत्र रचकर लूट की झुठी सुचना देकर पेट्रोल पम्प की राशि गबन करने व अपने साथी कान्हा के घर पर छुपाना बताया जो सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गबन की राशि 08 लाख 17 हजार रूपये व घटना मे प्रयुक्त दो मोटर सायकले जप्त की गई।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …