रतलाम
05 /Oct./2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण (अजजा), 220 रतलाम सिटी, 221 सैलाना (अजजा), 222 जावरा एवं 223 आलोट (अजा) के लिए मतदान दलों में नियोजित पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक रतलाम पब्लिक स्कूल में जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण हेतु प्राध्यापक डा. सी.एल. शर्मा तथा प्राध्यापक डा. दिनेश जाधव द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। 220 रतलाम सिटी के लिए प्राध्यापक डा. अनिल जैन, प्राध्यापक डा. सुरेश चौहान, 221 सैलाना हेतु प्राध्यापक डा. आर.पी. पाटीदार, प्राध्यापक डा. अशोक राव, 222 जावरा के लिए डा. बी.एस. किराडे, प्राध्यापक डा. सी.एम. मेहता, 223 आलोट (अजा) के लिए प्राध्यापक डा. संजयसिंह सोलंकी, प्राध्यक्षपक डा. गणेश राठौड द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। रिजर्व में प्राध्यापक डा. सौरभ गुर्जर तथा प्राध्यापक डा. नारायण विश्वकर्मा रहेंगे।
रतलाम
05 /Oct./2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 अन्तर्गत निम्नानुसार एमसीसी टीम का गठन करते हुए भू प्रबंधक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी राधेश्याम मण्डलोई को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम (ग्रामीण) अजजा के लिए एमसीसी टीम में एसडीएम रतलाम ग्रामीण त्रिलोचन गौड, तहसीलदार पिंकी साठे, सीईओ जनपद, मुख्य नपा अधिकारी नामली नासिर अली तथा मुख्य नपा अधिकारी धामनोद जगदीश भेरवे रहेंगे। 220 रतलाम (शहर) हेतु एसडीएम रतलाम ग्रामीण संजीव केशव पाण्डे, निगम आयुक्त ए.पी.एस. गहरवार, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख अखिलेश मालवीय, कार्यपालन यंत्री नगर निगम सुरेशचन्द्र व्यास, सिटी इंजीनियर जायसवाल सम्मिलित हैं। 221 सैलाना (अजजा) हेतु एसडीएम सैलाना मनीष कुमार जैन, तहसीलदार जगदीश रण्धा, तहसीलदार बाजना मृगेन्द्रसिंह सिसौदिया, तहसीलदार रावटी अश्विनी गोहिया, सीईओ जनपद सैलाना गोवर्धन मालवीय, सीईओ जनपद बाजना अलफिया खान तथा मुख्य नपा अधिकारी सैलाना अनिल जोशी शामिल हैं। 222 जावरा हेतु एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार जावरा लीना जैन, तहसीलदार पिपलौदा देवेन्द्र कुमार दानगढ, सीईओ जनपद जावरा बलवंत नलवाया, सीईओ जनपद पिपलौदा पलक अग्रवाल, मुख्य नपा अधिकारी जावरा दुर्गा बामनिया तथा मुख्य नपा अधिकारी जनपद पिपलौदा अनवर गौरी एमसीसी टीम में सम्मिलित हैं। 223 आलोट (अजा) एसडीएम सुनील जासवाल, तहसीलदार आलोट सोनम भगत, तहसीलदार ताल बसन्तीलाल डाबी, सीईओ जनपद आलोट ओमप्रकाश शर्मा, सीईओ आलोट दिलीप श्रीवास्तव, मुख्य नपा अधिकारी ताल राजा यादव तथा मुख्य नपा अधिकारी बडावदा रामचन्द्र सिंदल सम्मिलित हैं।
रतलाम
05 /Oct./2023
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकरियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ताकि आमजन को अच्छे से अच्छा एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा और प्रीति मंडोरिया द्वारा आलोट में कार्यवाही करते हुए कारगिल चौराहा स्थित जोधपुर स्वीट्स से मावा पेड़े और बूंदी लड्डू,आलोट बायपास स्थित रोहिणी फैमिली रेस्टोरेंट से सब्जी ग्रेवी, कारगिल चौराहा स्थित लक्की ट्रेडर्स से खोपरा बुरा एवम् जय माता दी किराना से मधुरतन घी तथा प्रमिला गंज स्थित सांवरिया डेयरी से मिक्स दूध के नमूने लिए। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल द्वारा जावरा में कार्यवाही करते हुए मंदसौर रोड़ जावरा स्थित पारस एग्रो से अलसी तथा बन्नाखेड़ा जावरा स्थित सेंचुरी स्पाइसेस से मैथीदाना एवम अलसी के नमूने लिए गए। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए। जहा से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी।
रतलाम
05 /Oct./2023
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 34 आरोपियों को जिला बदर किया गया है। लोक शांति अपराधी गतिविधियों पर नियंत्रण सुरक्षा की दृष्टि से मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत आरोपियों को 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। उक्त अवधि में आरोपीगण रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं सहित समीपवर्ती जिले उज्जैन, धार, आगर, झाबुआ, मंदसौर जिलों की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है उनमें पुलिस थाना माणकचौक क्षेत्र के साबिर, दिलीप उर्फ कालू मसरूर खान, दीपक कसेरा, पुलिस थाना दीनदयाल नगर के सद्दाम उर्फ बोबढ़िया, दीपू उर्फ दीपक, गब्बू उर्फ रमन पटेल, पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र के इरफान उर्फ टीनू, हेमंत उर्फ़ चच्चू पुरी, थाना जावरा शहर के जितेंद्र उर्फ जैकी, पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के विष्णु उर्फ रजाक, जगदीश उर्फ देसिया, पुलिस थाना आलोट के गोवर्धन सिंह, सुरेश, वाहिद मोइन खान, सुनील उर्फ प्रभुलाल, धारासिंह फकीरा उर्फ फकीरचंद, कृष्णपाल सिंह, बद्रीलाल, कमलेश, पुलिस थाना सरवन के शंकर मेड़ा, हिम्मत निनामा, पुलिस थाना पिपलोदा के सलमान खान, पुलिस थाना बिलपांक इरफान खान, पुलिस थाना ताल के राहुल सूर्यवंशी, पुलिस थाना बाजना के विश्वनाथ प्रताप सिंह, पुलिस थाना शिवगढ़ के नासिर खा तथा पुलिस थाना कालूखेड़ा के दिलावर खा शामिल है।