झाबुआ
06 /08 20 23
मेहमान भूरिया ब्योरे रिपोर्ट
मामला 8 लेन रोड के पास की जमीन का है जहा पर औधोगिक निवेश के लिये सरकार की नजर है पर यहा के ग्रामीण आबादी घर से बैघर हो रहे है और औधोगिक निवेश होता है तो आस पास के सभी गाव प्रभावित होंगे इस लिए अभी तो मात्र5, 6 गाव के लोग ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं पर अब इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बन गया है जयस यानी जय आदिवासी संगठन के लोग और शनिवार को हुए पुरानी मण्डी मे एकत्रित हजारो की भीड़ के साथ थान्दला नगर की विभिन्न मार्गो से होते हुए सभी पहुँचें एच डीएम कार्यालय और किया घेराव और दिया राष्ट्रपति और राज्य पाल कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन एच डीएम तरुण जैन को और कहा हम यहा के निवासी है और हमारा सहारा है यही जमीन और हम इस जमीन को किसी भी हाल में नहीं देंगे और किसी भी किमत पर हम इस जमीन को नहीं छोडेंगे हमारा सहारा है यही जमीन देखते हैं हमारे साथ जयस के कार्यकर्ता है मजुद क्या कहते हैं अनुराग खडीया सुनियेगा 5…6 गाव के नाम कलदेला, मानपूर, खन्दन, तेजपूरा, नवापाडा कस्बा, जैसे आदि गॉव मे सरकार चाहती है औधोगिक निवेश लाना यहा पर कम्पनियां फैक्टीया लगाई जाती है तो आस पास के सभी गाव प्रभावित होंगे