Breaking News

अंतर्राज्यीय कंजर गैंग का पर्दाफाश पैट्रोल पंप डकैती की योजना बनाने वाले एक आरोपी गिरफ्तार 6 फरार आरोपियों की तलाश जारी

रतलाम

06/Apr/2025

थाना नामली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर फोरलेन रोड़ स्थित पैट्रोल पंप पर डकैती करने की योजना बनाने वाले अंतर्राज्यित कंजर गैंग के आरोपी को गिरफ्तार कर व अवैध हथियार जप्त करने में सफलता पाई हैं।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने प्रभावी गश्त करने, चोरी डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में आने जाने वाले संदिग्धों पर नजर रखने तथा किसी भी अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कारवाई करने के निर्देश दिये गए हैं। इसी तारतम्य में थाना नामली पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि नामली से जावरा फोरलेन रोड़ पर एक तुफान गाड़ी में सात व्यक्तियों द्वारा पैट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं, जो डकैती कर गंभीर घटना घटित कर सकते हैं

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना नामली पुलिस मौके पर पहुँचे जिन्हे फोरलेन रोड़ किनारे एक तुफान गाड़ी खड़ी दिखी जिसमें 7 संदिग्ध व्यक्ति बैठे दिखे जो बी मार्ट के सामने पैट्रोंल पंप लुटने की योजना बना रहे थे, पुलिस ने घेराबंदी की तो तुफान में बैठे सभी व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे पकड़ने के भरसक प्रयास कर एक संदेही सोनुलाल पिता लक्ष्मीनारायण देवडा जाति कंजर उम्र 19 साल निवासी ग्राम टोकडा थाना उन्हेल नागेश्वर जिला झालावाड(राजस्थान) को पकड़ा तथा अन्य 6 व्यक्ति रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। सोनूलाल के कब्जे से एक देशी कट्टा लोडेड मय एक जिंदा राउण्ड जप्त किया गया तथा तुफान गाड़ी की तलाशी के दौरान लोहे की एक टामी, लोहे का सब्बल व लकडी भी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं।

गिरफ्तारशुदा आरोपी सोनुलाल पिता लक्ष्मीनारायण देवडा जाति कंजर से हिकमतअमली से पुछताछ पर उसने अपने भागने वाले साथी नरेश पिता जसवंत झाला जाति कंजर, तुफान पिता सोहन कंजर, राजन पिता उदयसिंह कंजर, सुनील पिता पप्पु कंजर, रोहित पिता लखन कंजर, महिपाल कंजर सभी निवासीगण ग्राम टोकडा थाना उन्हेल नागेश्वर जिला झालावाड राजस्थान के होना बताया व सभी मिलकर पैट्रोल पंप पर डकैती करने की योजना बनाना स्वीकार किया। आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र.145/2025 धारा 310(4),310(5),310(6) बीएनएस व 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी से अन्य अपराधों के संबंध में पुछताछ की जा रही हैं।
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक पी.आर. डावरे थाना प्रभारी नामली, उनि के. के पटेल, उनि रविन्द्र कुमार, सउनि संतोष अग्रिहोत्री, सउनि राजेन्द्र जगताप, सउनि महेश कुमार चौधरी, प्र.आर. हिमांशु यादव, प्र.आर. राहुल जाट, प्र.आर. दीपक बोरासी, प्र.आर. गोपाल खराड़ी, प्र.आर. महेन्द्रसिंह, प्र.आर. शांतिलाल, आर. मदन भर्रावत, आर. लखनसिंह, आर. शिवराम मोर्य, आर.संजय खींची, आर. कुलदीप व्यास, आर. शांतिलाल, आर. मनोहर नागदा, आर. कुणाल रावत, आर.अविनाश यादव, सैनिक हरिश जोशी, सैनिक राहुल लाड़ एवं सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।

Check Also

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने झंडा फहराकर भाजपा का 46 वा स्थापना दिवस मनाया-प्रदेश में हर्ष और उल्लास के साथ मना भाजपा का स्थापना दिवस-झंण्डा फहराकर, मुंह मीठा कराकर और इतिहास बताकर मना भाजपा स्थापना दिवस

🔊 Listen to this रतलाम 06/Apr/2025 भोपाल एमएसएमई एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री चेतन्य …