रतलाम
06/Aug/2024
थाना आलोट पर दिनांक 01.08.2024 को फरियादी प्रहलाद सिंह पिता जुवान सिंह राजपुत उम्र 31 साल निवासी ताजली थाना आलोट द्वारा अपने खेत पर रखी एक थ्रेशर मशीन किमती 2 लाख को दिनांक 30/31 जुलाई की दरमियानी रात्री मे अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चुराने की रिपोर्ट पर चोरी का अपराध कायम किया जाकर चोरी गई थ्रेशर मशीन व अज्ञात चोरी की तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा व श्रीमान एसडीओपी महोदय शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे टीम का गठन किया गया व लगातार घटना स्थल के आसपास व रुट के सीसीटीवी कैमरो को चेक कर सायबर की मदद व मुखबीर से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बरखेडा कला से आरोपी तुफान पिता पुरालाल मालवीय जाति बलाई उम्र 35 साल निवासी बरखेडा कला व कालुराम पिता पुरालाल मालवीय जाति बलाई उम्र 50 साल निवासी बरखेडा कला द्वारा अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर उक्त श्रेशर मशीन को चोरी करना व चोरी की गई थ्रेशर मशीन को ट्रैक्टर से फांदकर जावरा होते हुये कचनारा मे कबाडी आरिफ को बेचना बताया। जिस पर आरोपी तुफान से घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर व आरोपी कालुराम से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई व आरोपी आरीफ पिता रफीकउद्दीन कुरैशी मुसलमान उप्न 35 साल निवासी कचनारा थाना दलोदा जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर चोरी की खरीदी हुई प्रेशर मशीन को बरामद किया गया। आरोपियो का पीआर प्राप्त किया जाकर अन्य चोरियो के बारे मे पुछताछ की जा रही है।
रतलाम
06/Aug/2024
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा,एडीएम आर एस मंडलोई, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे एवम तहसीलदार ऋषभ ठाकुर के नेतृत्व में आगामी विश्वआदिवासी दिवस के आयोजन को लेकर आयोजको एवम पुलिस प्रशासन के मध्य में बैठक का आयोजन पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर किया गया। बैठक में जन प्रतिनिधियों, आयोजको एवम पुलिस प्रसाशन के मध्य शांतिपूर्वक तरीके से विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम संपन्न करवाने हेतु आवश्यक सुझाव प्रस्तुत कर उन पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए बैठक में रतलाम ग्रामीण विधायक माननीय मथुरा लाल जी डामर और जिला जनपद उपाध्यक्ष केशु निनामा ने सर्वसम्मति से आयोजको से अपील की गई की आदिवासी दिवस के दिन रैली के दौरान कोई भी डीजे नहीं लाएंगे डीजे के स्थान पर पारंपरिक ढोल ताशो का उपयोग किया जाएगा, रैली में किसी भी प्रकार का हथियार लेकर नहीं चलेंगे, शराब का सेवन नहीं करेंगे और परंपरागत समाज के नियमों को पालन करते हुए आदिवासी समाज के पारंपरिक वेशभूषा में रैली में भाग लेंगे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु निनामा और जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र मईड़ा के द्वारा उनकी रावटी पंचायत में निर्णय लिया गया है कि अगर रैली में किसी के द्वारा डीजे का उपयोग किया गया तो 22000 रुपए का जुर्माना पंचायत की तरफ से किया जाएगा बैठक में रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामोर,भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव निनामा, रतलाम शहर एवम ग्रामीण अनुभाग के सभी थाना प्रभारी एवं आदिवासी संगठन के पदाधिकारी एवं जयस पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।