Breaking News

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

रतलाम

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधान,सायबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी ने नए नए तरीकों के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में समय समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है।

इसी क्रम में आज वर्तमान में सायबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी के नए तरीके डिजिटल अरेस्ट से बचने के बारे में एडवाइजरी जारी की जा रही है।

क्या है डिजिटल  अरेस्ट

भारतीय कानून में कही पर भी डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं है। डिजिटल अरेस्ट सायबर अपराधियों द्वारा लोगों को डरा धमका कर धोखाधड़ी का नया तरीका है। डिजिटल अरेस्ट में स्कैमर्स स्वयं को पुलिस, ईडी, सीबीआई या इनकमटैक्स का अधिकारी बताकर फोन करते है, सोशल मीडिया अकाउंट्स या अन्य अन्य ओपन सोर्स से हमारी पर्सनल जानकारी जैसे हमारे कार्यक्षेत्र से जुड़ी जानकारी, परिवार के लोगों की जानकारी जुटाकर हमे बताते है जिससे हमें उनकी बातों पर विश्वास हो जाए। फिर हमें किसी गंभीर अपराध में संलिप्तता बताकर जैसे हमने एक पार्सल पकड़ा है जिसमें ड्रग्स मिली है इस पर आपका नाम नंबर लिखा है, या आपके अकाउंट में इलीगल फंड आया है या आपके नाम का गिरफ्तारी वारंट है हम आपको डिजिटल अरेस्ट कर रहे है आपको फिर किसी माध्यम से वीडियो कॉल से जुड़ने के लिए कहा जाता है। फिर आपको कहा जाता है कि आप डिजिटल अरेस्ट किए गए है अब आप वीडियो काल डिस्कनेंट नहीं कर सकते और यहां से कही जा नहीं सकते किसी से कोई संपर्क नहीं कर सकते। सायबर अपराधी आपको एक कमरे में बंद रहने के लिए धमकाते हुए मजबूर करते है। सायबर अपराधी वीडियो कॉल पर पुलिस की यूनिफॉर्म में दिखाई देते है। तथा हमें पुलिस कार्यवाही का डर दिखाकर पैसों की मांग करते है। सायबर अपराधी कह सकते है कि आपके बैंक खाते में अवैध फंड आया है हम उसकी जांच कर रहे है। जांच चलने तक आप डिजिटल अरेस्ट रहेंगे और वीडियो कॉल छोड़कर कही जा नहीं सकते फिर आपसे आपकी बैंक डिटेल्स मांगते है। आपकी व्यक्तिगत एवं बैंक से संबंधित गोपनीय जानकारी लेकर आपके खाते से रुपए उड़ा देते है।

एक अन्य तरीका यह भी है सायबर अपराधी किसी अनजान नंबर से फोन करते है और कहते है की आपका बेटा/बेटी एक संगीन अपराध में संलिप्त है जिसे हमने गिरफ्तार कर लिया है। उसे छुड़ाना चाहते हो तो तुरंत हमारे बताए अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर दो। सायबर अपराधी आपको विश्वास दिलाने के लिए आपके बच्चे का नाम या उसकी व्यक्तिगत जानकारी भी बताते है और आपके बेटे/ बेटी से मिलती जुलती आवाज में किसी से बात भी करवाते है। और आपको हिदायत देते है की आपके बेटे /बेटी से संपर्क करने का प्रयास मत करना क्योंकि उसका फोन सर्विलेंस पर है।
आपको व्हाट्स ऐप पर फर्जी गिरफ्तारी वारंट समंस भेजकर डराते है। और प्रकरण निपटने के नाम पर पैसों की मांग की जाती है।

डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचे –
सीबीआई, ईडी, पुलिस या कोई भी सरकारी एजेंसी जांच के नाम पर वीडियो कॉल नहीं करती है ना ही डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान है। अगर आपके पास किसी अनजान नम्बर से फोन आ रहा है और वो आपको कहते है कि आपके बेटे को इस अपराध में पकड़ लिया गया है या आपके परिवार की कोई महिला सदस्य इस आपराधिक घटना में शामिल पाई गई है या फिर आपके द्वारा मंगवाए गए सामान में कुछ आपराधिक वस्तु मिली है, तो सबसे पहले हमें वही रुकना हैं और अपने फोन में स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन करके सबूत जुटाने हैं और स्कैमर्स से किसी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं करनी है. कोई भी विभाग पुलिस, ईडी या सुप्रीम कोर्ट भी ऑनलाइन वॉरंट जारी नहीं करते हैं. स्कैमर्स खुद को पुलिस विभाग से बताकर वारंट दिखाते हैं और एफआईआर दर्ज करने और अरेस्ट करने का डर दिखाकर अपने शिकार को फंसाते हैं. कोई भी सरकारी एजेंसी फोन के माध्यम से किसी को भी इस प्रकार अरेस्ट नहीं करती है. तीसरा काम हमें ये करना है कि भारत सरकार साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in इस पर रिपोर्ट दर्ज करवानी है और 1930 पर घटना की सूचना देकर स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ स्थानीय थाने में रिपोर्ट देनी चाहिए.

रतलाम

ड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार,जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई करने हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के पालन में रतलाम पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक आनन्द सिंह आजाद के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उनि रघुवीर जोशी द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ MDMA ड्रग्स की डिलीवरी हेतु कलालिया फन्टा ढोढर क्षेत्र में आने वाला है। सूचना की तस्दीक उपरांत एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई।

घेराबंदी के दौरान आरोपी शिवलाल पिता रामलाल मालवीय, उम्र 35 वर्ष, निवासी परवलिया को पकड़ा गया। आरोपी की विधिवत तलाशी, पहचान एवं तौल की कार्रवाई के दौरान उसके कब्जे से 200 ग्राम MDMA ड्रग्स बरामद की गई। तत्पश्चात आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी शिवलाल ने बताया कि उक्त MDMA ड्रग्स उसे समद खान पठान, निवासी परवलिया द्वारा 2–3 दिन पूर्व दी गई थी तथा आज डिलीवरी के लिए मंगवाई गई थी। थाना रिंगनोद पर आरोपी शिवलाल मालवीय एवं फरार आरोपी समद खान पठान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 06/2026, धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

सराहनीय भूमिका –इस कार्रवाई में निम्न पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही—
निरीक्षक आनन्द सिंह आजाद, उनि रघुवीर जोशी, सउनि गजेन्द्र सिंह शक्तावत, प्र.आर. 914 राहुल उपाध्याय
आर. 923 जितेन्द्र व्यास, आर. 279 मुकेश गेहलोत, आर. 974 शोभाराम शर्मा, आर. 291 कृष्णपाल सिंह, आर. 111 नरेन्द्र सिंह जगावत की सराहनीय भूमिका रही।

रतलाम

चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद,

जिले में वाहन चोरी की वारदातों पर प्रभावी नियंत्रण एवं चोरी गए वाहनों की बरामदगी हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम निरीक्षक पतिराम डावरे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी के एक प्रकरण का सफल खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई दो रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। फरियादी पियूष पावेचा, निवासी न्यू क्लॉथ मार्केट, रतलाम के घर के सामने खड़ी उसकी रॉयल एनफील्ड बुलेट (Gun Metal Grey रंग), क्रमांक MP43EA9264, को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाने की घटना कारित की गई थी। उक्त संबंध में थाना माणकचौक रतलाम पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना माणकचौक पुलिस द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास एवं शहर में लगे शासकीय एवं निजी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर पुलिस टीम द्वारा बांसवाड़ा (राजस्थान) जाकर आरोपी को राउंड-अप कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से फरियादी की चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल विधिवत जप्त की गई। पूछताछ एवं जांच के दौरान यह भी पाया गया कि आरोपी जिस बुलेट मोटरसाइकिल से चोरी करने आया था, वह वाहन भी चोरी का था। इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल दो चोरी की गई रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिलें जप्त करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।

अन्य खुलासे –
आरोपी अर्जुन उर्फ अभिषेक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे महंगी मोटरसाइकिल चलाने का शौक है, इसी कारण उसने रॉयल एनफील्ड बुलेट की चोरी की। आरोपी द्वारा बांसवाड़ा (राजस्थान) से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल के संबंध में भी अनुसंधान जारी है।

सराहनीय भूमिका –

इस सफल कार्रवाई में निम्न पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही—निरीक्षक पतिराम डावरे (थाना प्रभारी माणकचौक), उप निरीक्षक प्रवीण वास्कले, प्र.आर. 653 राजसिंह, आर. 319 गोविन्द गेहलोत, आर. 902 विशाल सेन, आर. 540, राजेन्द्रसिंह चौहान, आर. 19 अविनाश मिश्रा, आर. 68 चन्दरसिंह मार्को, आर. 738 मनोहरसिंह, आरक्षक 828 संदीप शर्मा, आरक्षक 267 महेन्द्रसिंह चुण्डावत की सराहनीय भूमिका रही।

रतलाम

रतलाम पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया, रतलाम शहर के सभी थाना क्षेत्र में प्रभावी गश्त/पेट्रोलिंग करने एवं अवैध गतिविधियों एवं आदतन बदमाशों पर नजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।

इसी तारतम्य में रात्रि में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर श्री राकेश खाखा के नेतृत्व में सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है । 

थाना प्रभारी डीडी नगर उपनिरीक्षक अनुराग यादव, थाना स्टेशन रोड से 2 आईसी उप निरीक्षक विजय बामनिया के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर बेवजह घूमने वाले एवं संदिग्धों को चेक किया गया। थाना डीडी नगर क्षेत्र 48, थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम में 22, थाना माणकचौक क्षेत्र में 12 एवं थाना स्टेशन रोड में 15 लोगों सहित कुल 97 बेवजह घूमने वाले लोगों को संबंधित थाने पर लाकर चेकिंग कर पूछताछ की गई। तथा उचित समझाइश दी गई। चेकिंग के दौरान शहर में अलग अलग जगह पर चैकिंग पॉइंट्स लगाकर संदिग्ध वाहनों को चेक किया गया। आम नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत शहर में चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

रतलाम

अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही, कलेक्टर मिशा सिंह के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में, एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी सी केरवार नेतृत्व में, अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत 

वृत्त सैलाना प्रभारी अधिकारी चेतन वैद द्वारा वृत क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई की गई। गश्त के दौरान आबकारी टीम द्वारा ग्राम शिवगढ में दरिवाय सिंह के कब्जे से 22 केन पावर बियर, चरण सिंह के कब्जे से 20 पाव लंदन प्राइड व्हिस्की, 20 पाव देशी मदिरा प्लेन के, अंतिम पिता जालू के कब्जे से 15 केन पावर बियर ,राजेश निनामा पिता कैलाश से 10 पाव देशी मदिरा, हिमेश पिता लक्ष्मण से 5 लीटर हाथ भट्टी व 10 पाव देशी मदिरा, राजू पिता सुखराम से 8 लीटर हाथ भट्टी, मंगली बाई पति गुडिया से 7 लीटर हाथ भट्टी अवैध रूप से मदिरा जब्त की गई । 

उक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक वाईकर आरक्षक रामचरण पंवार, सैनिक चेतराम सम्मिलित थे। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

Check Also

कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने किया निरीक्षण- वार्ड क्रमांक 39 में होंगे 12 लाख के विकास कार्य महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन -ग्राम पंचायत मांगरोल भवन में आग लगाने वाले के विरुद्ध प्रकरण दर्ज- जिले की समस्‍त ग्राम पंचायतों में विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन( ग्रामीण) अधिनियम-2025 के संबंध में विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ – वर्ष 2024 के मुकाबले वर्ष 2025 में हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, रेप, के मामलों में आई कमी-अमृतसर–मडगांव के मध्‍य साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन

🔊 Listen to this रतलाम कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने किया निरीक्षण, …