वर्ष 2025-26 हेतु जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के एकल समूह का ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन

रतलाम

06/Mar/2025

जिला रतलाम की नवीनीकरण एवं लाटरी के माध्यम से निश्पादन रहित समस्त 99 फुटकर बिक्री एवं ई-टेण्डर की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के पुनर्गठित 08 मदिरा दुकान एवं एकल समूह का ई-टेण्डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम आक्शन) के माध्यम से निश्पादन कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में गठित जिला निश्पादन समिति द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम इस प्रकार है – ई-टेण्डर ((ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम आक्शन) हेतू , ई-टेण्डर कम आक्शन प्रपत्र खोलने की तिथि 8 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से 5.00 बजे तक (तत्पश्चात् 15 मिनट के भीतर में बोली दिए जाने पर आगामी 16 मिनट के लिए समयावधि में वृद्धि), ई टेण्डर खोलने की तिथि संबंधित समूह का आक्शशन समाप्त होने अथवा 9 मार्च को प्रातः 10.30 बजे (जो भी बाद में हो) तथा जिला समिति द्वारा ई टेण्डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम आक्शन) के माध्यम से निराकरण किए जाने की तिथि ई टेण्डर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक)। इच्छुक लायसेंसी व्यक्ति द्वारा संबंधित निमों, दुकानों का विवरण तथा मादक द्रव्यों की खपत, आरक्षित मूल्य, धरोहर राशि, वार्षिक लायसेंस फीस, ड्यूटी दरों थथा संबंधित नियमों आदि की जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी, पुराना कलेक्टोरेट रतलाम से (अवकाश के दिनों को छोडकर) किसी भी दिन कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …