निर्वाचन प्रक्रिया हेतु विधानसभा क्षेत्र सक्त्ती के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

सक्त्ती (छ. ग.)

07/10/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार विधानसभा 35-सक्त्ती के निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को स्वामी आत्मानंद स्कूल सक्त्ती में आचार संहिता लगने के पूर्व प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया। विधानसभा 35- सक्त्ती के रिटर्निंग अधिकारी पंकज डहिरे के मार्गदर्शन में लगभग 1300 अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया है। आदर्श आचरण संहिता, संपत्ति विरूपण, मतदान प्रक्रिया की तैयारी व जानकारी , मतदान सामग्री प्राप्ति व जमा , मतदान दिवस के पूर्व दिवस की तैयारी , मतदान दिवस के दिन की गतिविधि , विभिन्न रिपोर्ट की जानकारी, आवश्यक प्रपत्र के सम्बन्ध में , EVM मशीन के सम्बन्ध में तथा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। अनुविभागीय अधिकारी सक्ती एवं रिटर्निंग आफिसर विधानसभा सक्त्ती पंकज डहिरे द्वारा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया गया है , आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन की स्थिति में अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की बात कही गई। निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया हेतु कार्य करने के लिए सभी से अपील किया गया है प्रशिक्षण में सहायक रिटर्निंग आफिसर मनमोहन प्रताप सिंह तहसीलदार सक्ती , विद्याभूषण साव तहसीलदार बाराद्वार सहित विवेक साहू एवं निर्वाचन की टीम उपस्थित थे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …