Breaking News

ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत बन रहीं शौचालय निर्माण व अतिरिक्त कक्ष निर्माण में किया जा रहा है जमकर भ्रष्टाचार देखिए पुरी खबर,

सक्त्ती (छ. ग.)

07/Aug/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,

जैजैपुर:- एक तरफ कलेक्टर महोदया सभी विभाग के अधिकारियों को हर टीएल बैठक में अपने क्षेत्र में हो रही निर्माण कार्यों की निरीक्षण कर निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देते है तो वही दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ठेकेदार अपनी मनमानी से बाज नही आते हैं।ऐसा ही मामला सक्त्ती जिले के जैजैपुर ब्लॉक अंर्तगत ग्राम पंचायत धमनी का मामला सामने आया है जहां 4 लाख 75 रुपए से बन रही शौचालय व 8 लाख 7 हजार रुपये की लागत से बन रहे 2 अलग=अलग अतिरिक्त कक्ष निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा स्तरहीन सामग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है साथ ही ग्रामीणों ने सक्त्ती कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है शा, पूर्व माध्य, शाला धमनी के लिए बन रहे शौचालय एवं शासकीय प्राथमिक शाला धमनी एवं उन्नयन प्राथमिक शाला इंदिरा आवास धमनी के अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में सही मानकों में कंक्रीट मिक्स नही किया जा रहा है सीमेंट की लेप को बेहद कम मात्रा में डालकर भवन की नींव रखी जा रही है तो वहीं मिट्टी युक्त रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है।जिससे भवन अपने जीवनकाल तक जीवित नही रहेगा ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण में जमकर मनमानी कर भ्रष्टाचार को अंजाम दे कई प्रकार की घटिया इट को निर्माण में उपयोग कर रहे है जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हैं। विभागीय इंजीनियर भी मौके की जाँच नही करने जाते जिसका फायदा उठाते हुए ठेकेदार मनमानी पर उतावले होकर बेखौफ होकर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना को सेंध लगा रहे है हैरानी की बात तो यह है की शौचालय निर्माण के बावजूद ठेकेदार द्वारा शौचालय में ताला लगा दिया गया है जिससे शाला में अध्ययनरत बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है!

 

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …