Breaking News

तीन नाबालिक बच्चों के साथ मारपीट करने वाले अन्य सह आरोपी को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया

रतलाम

08/Dec/2024

सोशल मीडिया पर तीन नाबालिक बच्चों के साथ मारपीट करने संबंधी एक वीडियो संज्ञान में आया जिसमें एक युवक तीन नाबालिक बच्चों के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा था। वायरल वीडियो एवं पीड़ित बालकों के बयान के आधार पर तत्काल थाना माणकचौक पर दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 126(2), 351(2), 196 और 3 (5) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा तत्काल आरोपियों की पताराशी कर कड़ी वैधानिक कारवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माणकचौक सुरेंद्र गडरिया के नेतृत्व में आरोपियों की पताराशि हेतु टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा पीड़ित बच्चों के बयान तथा वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। वीडियो में पीड़ित बच्चों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई देने वाले आरोपी की पहचान 16 वर्षीय नाबालिक बालक के रूप में हुई, जिसे अभिरक्षा में लेकर बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया। पूछताछ करने पर अन्य सह आरोपी 15 वर्षीय नाबालिक( वीडियो बनाने वाला) का नाम सामने आया जिसे भी पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस अभिरक्षा में लिए गए आरोपी
1. 16 वर्षीय विधिविरुद्ध बालक
2. 15 वर्षीय विधिविरुद्ध बालक

सराहनीय भूमिका – नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी रतलाम किशोर पाटनवाला, थाना प्रभारी माणकचौक निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया, सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्र आर नारायण सिंह जादौन, प्र आर दिलीप सिंह, आर रणवीर सिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …