बिलासपुर ( छत्तीसगढ़)
08/Jan/2024
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती जिले के क्षेत्र के ग्राम नगझर में तीन दिवसीय संत शिरोमणि परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन 10 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक किया जाएगा जिसमें प्रथम दिवस को मुख्य अथिति के रूप मे राम कुमार यादव विधायक चंद्रपुर सामिल होंगें तथा द्वितीय दिवस की मुख्य अथिति यनिता यशवंत चंद्रा जिला पंचायत अध्यक्ष जांजगीर चांपा रहेगें तृतीय दिवस की मुख्य अथिति के रूप में कृष्णकांत चंद्रा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सक्त्ती रहेगें आयोजन की शुभारंभ जय स्तंभ में ध्वजारोहण एवं पूजा अर्चना के पश्चात अतिथिओ द्वारा उद्बोधन व रात्रि कालीन क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा पंथी नृत्य एवं सतनाम भजन की प्रस्तुति दी जाएगी समिति द्वारा जयंती समारोह का सफल आयोजन के लिए जोर सोर से तैयारी चल रही है आपको बता दें कि समिति द्वारा क्षेत्रीय कलाकारों के लिए पुरस्कार भी रखा गया है जो इस प्रकार है प्रथम पुरस्कार 5001 द्वितीय पुरस्कार 2501 तृतीय पुरस्कार 1501 चतुर्थ पुरस्कार 1001 पंचम पुरुस्कार 701 का पुरुस्कार रखा गया है साथ ही समिति द्वारा आसपास के गांव में श्रोता जनों तथा कलाकारों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किए हैं ।
Bharat24x7News Online: Latest News