रतलाम
08/Nov/2024
जिले के ग्राम कांडरवासा के युवा किसान नारायण धाकड लहसुन उत्पादन से अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं। खेती में नवीन तकनीकों का उपयोग, समय पर प्रबंधन तथा बेहतर सिंचाई प्रणाली से प्रति बीघा 10 से लेकर 18 क्विंटल तक लहसुन उत्पादन ले रहे हैं। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम कांडरवासा के रहने वाले नारायण धाकड के अन्य दो भाई भी हैं जो खेती में बराबर सहयोग करते हैं। नारायण धाकड ज्यादा शिक्षित नहीं है परंतु खेती की नवीनतम तकनीक एवं आधुनिक प्रणालियों से सदैव अपडेट रहते हैं। इसी कारण से तीनों भाइयों की संयुक्त 25 बीघा भूमि में बेहतर फसल प्रबंधन द्वारा अच्छी आमदनी अर्जित की जा रही है। नारायण बताते हैं कि पारंपरिक खेती में काम आय होने के कारण सोच बदली और लहसुन की खेती पर ध्यान केंद्रित किया क्योंकि यहां फसल अन्य पारंपरिक फसलों के मुकाबले में ज्यादा मुनाफा देती है। इसके लिए उन्होंने उच्च गुणवत्ता के बीजों का चयन किया। आधुनिक सिंचाई प्रणाली एवं उर्वरक प्रबंधन किया। इसके चलते उन्हें पिछले वर्ष प्रत्येक बीघा पर 2 लाख से अधिक की शुद्ध आमदनी प्राप्त हुई। उनकी सफलता में जिले के उद्यानिकी विभाग का बड़ा हाथ है। नारायण ने बताया कि खेती में स्प्रिंकलर का इस्तेमाल सिंचाई के लिए करते हैं जिसके लिए उद्यानिकी विभाग से अनुदान पर स्पिंगलर प्राप्त हुए हैं, इस कारण खेती की लागत घटी है। इसके अलावा पाइप की खरीदी पर भी उद्यानिकी विभाग की योजना से अनुदान लाभ मिला है। इसके अलावा समय-समय पर जिले के कृषि तथा उद्यानिकी विभाग एवं कृषि वैज्ञानिकों से भी मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है जिससे बाजार में सही समय पर फसल बेचने की जानकारी ने उनकी आमदनी में इजाफा किया है। नारायण का मोबाइल नंबर 89624 41050 है।
रतलाम
08/Nov/2024
प्रदेश की लाड़ली बहनों को 1250 रूपये की नवम्बर माह की किश्त जल्द मिलने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 नवम्बर को इंदौर से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 17 किश्तों का अंतरण किया गया है। इसके अतिरिक्त माह अगस्त 2023 एवं 2024 में (कुल 2 बार) लाभार्थी महिलाओं को 250 रूपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता का भी अंतरण किया गया। योजना के प्रारंभ में पात्र हितग्राहियों को 1000 रूपये प्रतिमाह की राशि का भुगतान किया गया। अक्टूबर 2023 से मासिक आर्थिक सहायता की राशि में 250 रूपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 का संचालन किया जा रहा है। यह योजना प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के तहत लगभग 18 हजार 984 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है। लाड़ली बहना योजना प्रदेश की सबसे बड़ी डीबीटी योजना में शामिल है। योजना के वृहद स्वरूप ने प्रदेश की महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण में महती भूमिका निभाई है। इस योजना से न केवल महिलाओं ने अपनी छोटी-छोटी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा किया है बल्कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये महिलाएं बैंकिंग प्रणाली से सीधे परिचित हुई हैं। इससे परिवार के निर्णयों में भी उनकी भूमिका बड़ी है और सामाजिक रूप से महिलाओं के सम्मान में वृद्धि हुई है।
रतलाम
08/Nov/2024
अगर इरादा मजबूत हो तो उस मंजिल तक पंहूचने में सारी कायनात उस शख्स की मदद करती है-महापौर प्रहलाद पटेल रीजनल पार्क का नाम होगा गंगा सागर पार्क पार्क की जाली फेंसिग कार्य का महापौर व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन गंगा सागर में बनने वाले रीजनल पार्क का स्वरूप पूर्व में गंगा सागर उद्यान जैसा होगा ताकि स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाऐं व नागरिक पार्क में पिकनिक मनाने के साथ ही अन्य छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित कर प्रकृति का आनन्द ले सकें, यह पार्क गंगा सागर पार्क के नाम से जाना जायेगा। मैने पार्षदकाल में जो सपना देखा था वह महापौर कार्यकाल में पुरा हुआ। उक्त उद्गार महापौर प्रहलाद पटेल ने गंगा सागर में 10 हेक्टर भूमि पर निर्मित होने वाले पार्क की 40 लाख की लागत से जाली फेंसिंग कार्य के भूमि पूजन अवसर पर व्यक्त किये। उन्होने कहा कि मैं इसी क्षेत्र का निवासी हूॅं व गंगा सागर उद्यान को देखा है जो अब पुरी तरह समाप्त हो गया है, इस उद्यान की एक अलग ही पहचान थी। मेरा सपना था कि गंगा सागर उद्यान जैसा पार्क रतलाम नगर के नागरिकों को उपलब्ध हो अब वो दिन दूर नहीं कि यह पार्क संभाग का सबसे अच्छा पार्क बनेगा जिसका हम शीघ्र लोकार्पण कर नागरिकों को अनूठी सौगात देंगे। इस पार्क में पैदल चलने के लिये पगडंडी, हजारो की संख्या में विभिन्न प्रजातियों के पौधो का रोपण, योग के लिये हॉल, पक्षियों के लिये तलैया के साथ ही नागरिकों हेतू मूलभुत सुविधाऐं उपलब्ध होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि पेड़-पौधो की संख्या में कमी होने से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है, पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल की जो सोच है वह प्रशंनीय है इस प्रकार के उद्यान विकसित करने से निश्चित् ही पर्यावरण में सुधार होगा। यह उद्यान नागरिक विशेषकर बच्चों के लिये लाभकारी होकर मनोरंजन का प्रमुख केन्द्र बनेगा। मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि महापौर प्रहलाद पटेल का पर्यावरण संरक्षण हेतु इस पार्क को विकसित करना उल्लेखनीय कदम है यह पार्क नागरिकों के लिये निश्चित ही लाभकारी सिद्ध होगा। नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया ने इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन दिया। प्रारंभ में महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्षमयूर पुरोहित,, विनोद यादव, निलेश गांधी, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामुभाई डाबी, पार्षद हितेश कामरेड, परमानन्द योगी, रणजीत टांक, धर्मेन्द्र रांका, योगेश पापटवाल, करण कैथवास, श्रीमती देवश्री पुरोहित, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र पाटीदार, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, जयेश वसावा, विजयसिंह चौहान, मुकेश मीणा, मांगल्य मंदिर से महावीर जी, कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल, उपयंत्री शिवम् गुप्ता आदि ने गंगा सागर में 10 हेक्टर भूमि पर निर्मित होने वाले पार्क की जाली फेंसिंग कार्य का विधिवत् पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन किया। भूमि पूजन पष्चात् नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया ने आमंत्रित अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया।
रतलाम
08/Nov/2024
चौकी ढोढर फरियादी सोमिल के द्वारा अपने साथीयों के साथ उपस्थित होकर सूचना दी अपने साथीयों के साथ परवरिया ग्राम में ढाबे पर खाना खाने के लिये रूका था जहां पर गांव में किराने की दुकान पर सिगरेट के दाम को लेकर दुकानदार यश चौहान से झगडा हुआ था। जो दुकानदार यश चौहान के द्वारा उसके 05 साथियों के साथ मिलकर फरियादी व उसके साथियों के साथ मारपीट की जिसमें एक साथी लोकेश पिता भंवरलाल तम्बोलिया उम्र 22 साल निवासी मकान नम्बर 158, गली न. 5, राजीव नगर, उज्जैन थाना चिमनगंज जिला उज्जैन अपनी जान बचाकर ढोढर तरफ भागा तो यश चौहान व उसके साथिंयों द्वारा लोकेश का पीछा किया व उसको पकडकर उसके साथ मारपीट की । फरियादी व उसके अन्य साथी भी वहां से जान बचाकर भाग गये । अगले दिन उज्जैन में सभी साथी मिले लेकिन लोकेश नही आया जिसका मोबाईल भी बंद था । जिसकी तलाश के लिये वापस परवलिया आये बाद चौकी ढोढर पर पहुँच कर घटना के संबंध में सूचना दी । जिस पर पुलिस के द्वारा गुम शुदा लोकेश तम्बोलिया के संबंध में गुम इंसान क्रमांक 41/2024 एवं मारपीट के संबंध में अपराध क्रमांक 425/2024 धारा 296,115(2),351(2),191(2) 3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदा लोकेश तम्बोलिया की तलाश एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन मे एसडीओपी जावरा शक्तिसिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में गुम शुदा की तलाश व आरोपीयों की धरपकड हेतु, सायबर सेल, सीसीटीवी शाखा, की विभिन्न टीमों का गठन किया गया जिसमें जावरा ग्रामीण अनुभाग के थाना रिंगनोद, थाना बड़ावदा, थाना पिपलोदा के प्रभारी, जावरा सिटी अनुभाग के जावरा सिटी एवं इंडस्ट्रियल एरिया के प्रभारी, थाना प्रभारी बिंलपांक, सायबर सेल प्रभारी, एफएसएल अधिकारी, डॉग स्क्वाड, सीसीटीवी सेल प्रभारी को भी शामिल किया गया । उक्त टीमों द्वारा घटना स्थल ग्राम परवलिया के डेरे व आसपास के सभी घरों एवं संदिग्ध स्थानों पर गहन तलाशी ली गई, घटनास्थल के आसपास के निवासिंयों से पूछताछ की गई, गुमशुदा की तलाश हेतु उसके मोबाईल नंबर एवं संदिग्धों के मोबाईल नंबरों की जानकारी लेकर सायबर सेल की टीम द्वारा सुक्ष्मता से जाँच की गई, सीसीटीवी चैकिंग में लगाई गई टीम के द्वारा घटना स्थल व आसपास हाईवे की होटल एवं ढाबो के करीबन 100 से अधिक कैमरो के सीसीटीवी फुटैज खंगाले, ड्रोन केमरे के माध्यम से सर्चिंग की एवं घटना के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया । घटना स्थल पर एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वार्ड की सहायता से भी तकनीकी आधार पर गुमशुदा की तलाश की गई, घटना स्थल के पास पुलिया व नाला होने एवं आसपास के कुंओ की तलाश हेतु एसडीआरएफ की सहायता से एक टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा गोताखोरी करके, कुंए में बलई चलाकर एवं कैमरे की सहायता से भी तलाशी की गई । उक्त सभी टीमों के द्वारा की गई तलाशी एवं अनुसंधान में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में आरोपीगणों से पूछताछ की गई जिनके द्वारा प्राथमिक जांच में लगातार पुलिस को गुमराह किया गया किन्तु प्रकरण में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपीगणों के द्वारा गुमशुदा लोकेश तंबोलिया की हत्या करना स्वीकर किया एवं हत्या करने के बाद शव को परवलिया के सरफराज खान के खेत पर बने हुए कुंए में फेंकना बताया । जो आरोपीगणों की निशांदेही पर ग्राम परवलिया के सरफराज खान के खेत पर बने हुए कुंए से गुमशुदा लोकेश तंबोलिया के शव को बरामद किया गया एवं गुमशुदा लोकेश तंबोलिया की मारपीट कर हत्या कर शव कुंए में फेंकने वाले 06 आरोपीगणों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया । मृतक के शव का पीएम मेडिकल कालेज रतलाम में कराया गया । प्रकरण में हत्या की धारा 103(1) एवं 238 बीएनएस का ईजाफा किया गया ।
रतलाम
08/Nov/2024
समपार संख्या 165 से सड़क यातायात बंद पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम-नीमच खंड में स्थित समपार संख्या 165(कचनारा) के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किये जाने के कारण समपार फाटक 165 को सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए बंद किया जा रहा है। समपार संख्या 165 के स्थान पर रोड अंबर ब्रिज का निर्माण किये जाने के कारण इस समपार फाटक से आवागमन 12 नवम्बर से अगले नौ महीने तक बंद रहेगा। इस दौरान सड़क उपयोगकर्ता परेशानी से बचने के लिए समपार संख्या 164(वाया ग्राम सरसौद) एवं रोड अंडर ब्रिज संख्या 166 का उपयोग कर सकते हैं।- यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर अहमदाबाद से सक्सौल एवं वडोदरा से बरौनी वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09485 अहमदाबाद रक्सौल स्पेशल – यह ट्रेन 08 नवम्बर 2024 शुक्रवार को अहमदाबाद से 23.00 बजे चलकर 10 नवम्बर, 2024 को 08.00 बजे रक्सौल पहुँचेगी। यह ट्रेन शनिवार को 06.00 बजे रतलाम, 06.40 बजे नागदा एवं 07.45 बजे उज्जैन पहुँचेगी। इस ट्रेन का नडियाड, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संतहिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर एवं नरकटियागंज स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। गाड़ी संख्या 09123 वडोदरा बरौनी स्पेशल यह ट्रेन 09 नवम्बर, 2024 शनिवार को वडोदरा से 00.45 बजे चलेगी तथा रविवार 10 नवम्बर, 2024 को 10.00 बजे बरौनी रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। यह ट्रेन शनिवार को 02.50 बजे दाहोद, 05.00 बजे रतलाम, 05.50 बजे नागदा, 07.10 बजे उज्जैन एवं 08.00 बजे मक्सी पहुँचेगी। इस ट्रेन का गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, संतहिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय , बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। यह ट्रेन स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। ट्रेनों के ठहराव समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।