अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही-सायबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत सायबर जागरूकता सेमिनार का किया आयोजन

रतलाम

09/Jan/2025

पुलिस अधीक्षक जिला अमित कुमार व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है । जिसके अंन्तर्गत दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरी. मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। गठित टीम को मुखबिर सूचना मिली कि मंदसौर की तरफ से एक विमल पान मसाला कंपनी के थेले में डोडाचूरा लेकर किसी बस में बेठकर आयेगा तथा जावरा में असली जेन ढाबे के पास उतरकर दूसरी किसी बस में बेठकर उज्जैन की तरफ जावेगा। होटल प्रेसिडेंट में छिपकर यदि इंतजार किया जावे तो नारायण पंडित को रंगे हांथो मय डोडाचूरा के पकडा जा सकता है जो सूचना पर तत्काल टीम रवाना होकर मुखबीर बताये अनुसार होटल प्रेसिडेन्ट का रिसेप्शन, जावरा पहुचे जहां घेराबन्दी करते मुखबीर सूचना अनुसार हुलिये का एक व्यक्ति होटल के रिसेप्शन पर आया जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा गया । जिनका नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम नारायण पिता पूरनलाल पण्डित उम्र 48 साल निवासी ग्राम रेहमा चोकी सालीचोखा थाना एवं तहसील गाडरवाडा जिला नरसिंहपुर म0प्र0 का होना बताया जिसकी तलाशी लेते नारायण के हांथ में लिये विमल पान मसाला कपडे की थेली की तलाशी लेते थेले के अन्दर एक प्लास्टिक का दूधिया कटटा के अन्दर 10 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा होना पाया गया। जो मौके पर विधिवत जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी नारायण पण्डित को गिरफ्तार किया गया तथा थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 21/08.01.25 धारा 8/15 एन,डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे गिरफ्तारशुदा आऱोपी नारायण पण्डित से उक्त मादक पदार्थ डोडाचुरा के सम्बन्ध मे पुछताछ करते बद्रिलाल धनगर निवासी ग्राम धन्धोड़ा थाना भावगढ़ जिला मन्दसौर से लाना बताया जो आरोपी के बताये अनुसार सह आरोपी बद्रिलाल पिता मांगीलाल धनगर जाति गायरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम धन्धोड़ा थाना भावगढ़ जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारशुदा आऱोपिगणों को न्यायालय पेश किया गया। जो न्यायिक निरोध मे है।

रतलाम

09/Jan/2025

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा बढ़ते सायबर अपराधों एवं सायबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने हेतु राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं जिला सायबर सेल को संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में थाना अजाक एवं सायबर सेल टीम द्वारा पैरामाउंट स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में सायबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार सायबर अपराधों के बारे जागरूक किया। फोन कॉल्स, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले सायबर अपराध, आपत्तिजनक टिप्पणी, फोटो वीडियो भेजने, धमकी देने परेशान करने पर बिना डरे परिजन, शिक्षक एवं नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करने के संबंध में जागरूक किया।


पुलिस टीम द्वारा छात्राओं को सायबर फ्रॉड के विषय में जानकारी प्रदान की। सायबर अपराधी किस प्रकार रिश्तेदार बनकर, आर्मी/पुलिस ऑफिसर बनकर, यू ट्यूब वाले, न्यूज रिपोर्टर बनकर, बैंक अधिकारी बनकर लोगों से फ्रॉड करते है इसके बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। यू पी आई एवं नेट बैंकिंग के उपयोग में रखी जाने वाली सावधानियां के बारे में समझाया।


छात्रों को सोशल मीडिया के उपयोग में रखी जाने वाली सावधानियों, अनजान लिंक, apk फाइल, रिमोट ऐप से फ्रॉड, व्हाट्स ऐप हैक, के संबंध में विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई। छात्राओं को बताया कि सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग, टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग ऑन रखे। किसी भी अनजान व्यक्ति को फ्रेंडलिस्ट में एड करने से आपके पर्सनल जानकारी सायबर अपराधियों के पास जा सकती है जिससे आपको क्लोन प्रोफाइल बनाकर आपके दोस्तों या रिश्तेदारों से धोखाधड़ी की जा सकती है।


किसी भी प्रकार की सायबर धोखाधड़ी होने पर सायबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करने या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करने के बारे में जागरूक किया गया।


पुलिस टीम निरीक्षक लिलियन मालवीय, निरीक्षक संतोष कुमार चौहान, प्र आर धर्मेंद्र जाट, प्र आर उमा भालेराव, प्र आर संतोष शर्मा, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर लोकेश जोशी पैरामाउंट स्कूल की प्राचार्या रेखा जादौन, सरस्वती शिशु मंदिर अमृत सागर रतलाम के उपाध्यक्ष राकेश नेमानी, सचिव रामेश्वर पाटीदार, आचार्य हेमंत शर्मा, हरीश राठी, मुकेश धाकड़ एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …