Breaking News

सुने मकान के अंदर हुई चोरी का आलोट पुलिस ने किया खुलासा – पुलिस को 10000 रुपए के इनामी फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने में मिली सफलता

रतलाम

09/May/2024

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाने के फरार स्थाई वारंटीओ को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवम नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना स्टेशन रोड चौकी सालाखेड़ी पुलिस को अपराध क्रमांक 299/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे आरोपी सद्दाम उर्फ इमरान पिता अंसार अली उम्र 30 वर्ष निवासी रतलाम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा 505 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) जब्त की गई थी। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी सद्दाम की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा 10,000 (दस हजार) रुपए का नगद पुरस्कार घोषित किया गया था। आज दिनांक 09.05.24 को मुखबिर सूचना पर आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – सद्दाम उर्फ इमरान पिता अंसार अली निवासी रतलाम

सराहनीय भूमिका – सउनि प्रदीप शर्मा, प्र आर 908 निलेश पाठक, प्र आर 426 कृपाशंकर कटियार, प्र आर 106 लाखन सिंह, आर 628 श्याम दयाल, म. आर प्रतिभा, मयंक व्यास (सायबर सेल), विपुल भावसार (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।

रतलाम

09/May/2024

दरमियानी रात मे सीएच कालोनी आलोट मे गजेन्द्र पिता सुरेन्द्र आचार्य के घर से अज्ञात बदमाशो द्वारा घर का ताला तोडकर घर के अंदर आलमारी मे से सोने चांदी के आभुषणो व नगदी रुपयो को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। जिस पर थाना आलोट पर अप क्र 232/2024 धारा 457,380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त अपराध मे चोरी गये सोने चांदी के आभुषणो व नगदी रुपयो  की बरामदगी व आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवम अनुविभागीय अधिकारी आलोट शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे थाना आलोट से पुलिस टीम का गठन किया गया। घटना की सूचना पर पुलिस टीम, डाक स्क्वाड टीम व विशेषज्ञो की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये एवं मुखबीर तंत्र सक्रिय किये गये। सीसीटीवी फुटेज एवम मुखबीर से प्राप्त सुचना के आधार पर संदेहियो से पूछताछ की गई। इसी क्रम में दिनांक 08.05.2024 को ग्राम धानखेडी थाना सुवासरा के अजय पिता तेजसिंह पारदी व दुर्जन पिता तेजसिंह पारदी से पुछताछ की गई। पूछताछ में  अजय एवम दुर्जन ने अपने साथी अजीत पिता रतन खत्री, व अन्य सात रिश्तेदार साथियो के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। चोरी किए मशरूका के बारे में पूछताछ कर आऱोपी अजीत पिता रनत खत्री जाति पारदी निवासी धानखेडी हाल केसरपुरा थाना सुवासरा व आरोपी पुनम पति अजय पारदी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयो की निशादेही पर सोने चांदी के आभुषणो को जप्त किया गया। चारो आऱोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर पीआर प्राप्त किया गया जिनसे शेष सोने चांदी के आभुषणों व नगदी रुपयो के बारे मे पुछताछ व अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है। 

Check Also

सूफी शाह सैय्यद जियारत अली मलंग हक्कानी मदारी ने मुजावर सेना द्वारा वक्फ संशोधन 2025 पर चलाए जा रहे जन जागृति अभियान

🔊 Listen to this आगर मालवा रतलाम  17/Apr/2025 वक्फ संशोधन विधेयक के मामले पर गठित …