रतलाम,
22/Apr/2025
समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर राजेश बाथम की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बाथम ने सभी जिला प्रमुखों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की उपलब्धि एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक की प्रगति की जानकारी सीईओ जिला पंचायत को उपलब्ध करवाएं। बैठक के दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड से छूटे सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में पदस्थ शासकीय सेवकों के स्वत्वों का निराकरण त्वरित गति से करे। जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर बाथम ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान से जुडे विभागीय अधिकारियों को शासन द्वारा जो कार्य दिए गए हैं, उन कार्यों को पूरा किया जाए। पुराने जलस्रोतों का जीर्णोद्धार करवाया जाए तथा आमजन को प्रेरित कर रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए जाएं।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास को निर्देशित किया कि नरवाई जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई करें तथा जिले के किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें।
रतलाम,
22/Apr/2025
प्रदेश में शासन स्तर पर प्रत्येक जिले में कलेक्टर की सी.एम. डेश बोर्ड पर विभागीय कार्य अनुसार एक प्रोफाइल अपडेट की गई है जिसमें 162 योजनाओं के इंडिकेशन के आधार पर जिले का 64.78 प्रतिशत उल्लेखनीय योगदान रहने पर रतलाम जिले ने प्रदेश स्तर पर 5 वीं रैकिंग प्राप्त की है। कलेक्टर राजेश बाथम ने समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को प्रदेश स्तर पर 5 वीं रैकिंग प्राप्त होने पर बधाई दी तथा अधिकारियों से अपेक्षा की है कि भवि में भी इसी तरह से उच्च स्तरीय कार्य किया जाकर प्रदेश में प्रथम रैकिंग प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध रहें।
रतलाम,
22/Apr/2025
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड आलोट जिला रतलाम द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पालनगरा आलोट मे शिप्रा नदी के दसवा घाट पर जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री मुकेश कटारिया कि उपस्थिति में नदी के पवित्र जल की पूजा अर्चना क़र, श्रमदान एवं स्वच्छता गतिविधि का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में नवांकुर संस्था अमर सिंह झाला, किशोर सिंह डोडिया नारायणी, जगदीश शर्मा विकासखंड के परामर्शदाता हेमेंद्र निगम, ऋषिकांत सिंह पंवार, नरेंद्र पांचाल, अमित रामावत, संदीप सांखला, सीएमसीएलडीपी विद्यार्थी दीपक सिंह, बालेश्वर शर्मा, रानू झाला, नेहा वाघेला, सलोनी कुंवर, नाज़ेरा, सीमा एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।