महिला ने मंदिर से की दान-पेटी चोरी,सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद
रतलाम
1/Jun/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के जावरा मे मौजूद एक मंदिर से महिला द्वारा दान-पेटी चोरी करने का मामला सामने आया है। वही महिला कि यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस आगे की जाँच मे जुटी। मिली जानकारी के अनुसार जावरा नगर के रावण द्वार क्षेत्र स्थित श्री रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में बने भोलेनाथ मंदिर से एक महिला दान-पेटी चोरी करके ले गई। सीसीटीवी फुटेज में पूरा घटनाक्रम स्पष्ट हो गया। सिटी पुलिस ने जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार घटनाक्रम गुरुवार शाम करीब 4.22 बजे का है। एक महिला बड़ा झोला लेकर मंदिर में प्रवेश करती हैं और शिवलिंग के समीप रखी दान-पेटी उठाकर झोले में भरकर वापस चली जाती है। मंदिर समिति सदस्य दीपक पोरवाल समेत अन्य साथियों को जब घटनाक्रम मालूम हुआ तो उन्होंने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फुटेज के साथ सिटी पुलिस थाने में आवेदन दिया है। मंदिर समिति सदस्यों के मुताबिक करीब 6 महीने से दान-पेटी नहीं खुली थी, इसलिए उसमें हजारों रुपए होने का अनुमान है। सिटी थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि फुटेज के आधार पर महिला की तलाश कर रहे हैं।