Breaking News

पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रतलाम

1/Jun/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही के लिए जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था। इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव कुमार बांरगे, अभिलाश भलावी के मागर्दशन मे स्टेशन रोड थाना प्रभारी के द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुए। बीते 18 मार्च की देर रात्री में मुखबिर की सुचना पर रतलाम के भक्तन की बावडी वाले रोड से आरोपी आशीष पिता सुशील कुमार सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी धनजीबाई का नोहरा चादनी चोक को अवैध मादक पदार्थ एमडी 30 ग्राम सहित गिरफ्तार कर थाना स्टेशन रोड पर अप.क्र. 329/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। वही प्रकरण में आरोपीगण सुनील उर्फ सुर्या पिता इन्दरमल जैन निवीस शास्त्री नगर रतलाम, नजरएहमद उर्फ हनी पिता जफर एहमद मुस निवासी नाहरपुरा रतालम, सईद उर्फ फजलहुसैन मुस निवासी हाकीमबाडा रतलाम को गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण में फरार आरोपीगण एहमद पिता सरदार खां मुस मेवाती निवासी बरखेडी,कालुखेडा थाना 28 मई को फरार आरोपी गुलबादार पिता अजीज खां मुस उम्र 45 बर्ष निवासी परवलिया रिगनोद थाना तथा 1 जुन को फरार आरोपी शहजाद पिता नाहरखां मुस निवासी माता मेलकी रिगनोद थाना को गिरफ्तार किया। वही गिरफ्तार आरोपीयो को न्यायालय पेश कर 3 जुन तक का पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। वही इन प्रकरण में सभी आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है।

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …