Breaking News

शराब दुकानों पर गन्दगी एवं भीड़भाड़ के विरुद्ध आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही – न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत सर्किल जेल, रतलाम में विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया- महापौर प्रहलाद पटेल ने वार्ड 5 में 24 लाख के विकास कार्यो का किया भूमि पूजन- अलकापुरी भारत माता उद्यान चौराहे के पास बनेगी मिनी चाट-चौपाटी महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन

रतलाम

10/Nov/2025

रतलाम कलेक्टर मिशा सिंह के आदेश अनुसार सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में रतलाम आबकारी विभाग ने शराब दुकानों के आसपास खड़े होकर शराब पीने एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध अपनी ’मुहिम को और तेज कर दिया है’। विभाग के अधिकारियों ने दल बल के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्र में संचालित कंपोजिट मदिरा दुकानों के आसपास खड़े होकर शराब पीने एवं गंदगी फैलाने के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की। अभियान के अंतर्गत शहर की शराब दुकानों -सज्जन मिल, बड़बड़, जावरा रोड ,पावर हाउस, स्टेशन रोड आदि दुकानों पर सघन चेकिंग की गई तथा दुकान के आसपास रोड पर एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण बनाये गए है। शराब दुकानों के आसपास मदिरापान की सुविधा प्रदान करने वाले गुमटी संचालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई। आबकारी अधिकारियों ने शराब दुकान संचालकों को भी सख्त चेतावनी दी की दुकान पर साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखें एवं दुकान के आसपास ग्राहकों द्वारा शराब का सेवन नहीं किया जाये। जांच के दौरान दिलबहार ढाबा , शिकारवाडी ढाबा, शगुन ढाबा ,पंजाबिया ढाबा पर कार्यवाही कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, 36 ,36(इ) के तहत कुल 07 प्रकरण कायम किये गये जिनमें आरोपी नवीन, जगदीश, सुमेर सिंह, भावेश, प्रभु,नारायण, करण, सुमित के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यावाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती वंदना अग्रवाल, श्री पुष्पराज चौहान, श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता एवं समस्त आबकारी बल उपस्थित थे। सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया की आबकारी विभाग द्वारा ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि सार्वजनिक स्थलों पर मद्यपान एवं असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

रतलाम

10/Nov/2025 

म. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष सुश्री नीना आशापुरे के मार्गदर्शन में न्यायाधीश/सचिव नीरज पवैया एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी की उपस्थिति में 10 नवंबर को सर्किल जेल रतलाम में विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा आयोजित विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 9 नवंबर से 14 नवंबर तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह की श्रृंखला के द्वितीय दिवस 10 नवंबर में विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निरूद्ध बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। सचिव नीरज पवैया द्वारा निरूद्ध बंदियों को दी गयी विधिक सहायता के बारे में जानकारी ली गयी। विधिक सहायता से निरूद्ध बंदियों के प्रकरण में नियुक्त पैनल अधिवक्तागण प्रकरण के बारे में जानकारी ली जाकर, निरूद्ध बंदियों को अवगत कराया गया। निरूद्ध बंदियों से प्रकरण की प्रकृति व स्टेटस के बारे में जानकारी ली। शिविर में निरूद्ध बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया और ऐसे बंदी जिनके पास उनके प्रकरण में पैरवी हेतु अधिवक्ता करने में सक्षम नहीं है, जो निःशुल्क विधिक सहायता द्वारा पैरवी करने एवं अपील हेतु अधिवक्ता फार्म तैयार करवाये गये। शिविर में निरूद्ध बंदियों से उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ संबंधी समस्या के बारे में जानकारी ली जिनको मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी डॉ. अचला दीक्षित, जिला चिकित्सालय रतलाम द्वारा प्रदान की गई और नशामुक्ति तथा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अल्कोहल अनानिम्स समूह के सदस्य श्री नवीन पाल द्वारा जानकारी प्रदान की गई जिससे संबंधित पंपलेट्स और बुक्स भी प्रदान की गई। निरूद्ध बंदियों को प्रकरण में वी.सी. एवं भौतिक रूप से उपस्थिति व प्रकरण में पेशी तारीख के बारे में जानकारी ली गयी। शिविर में बंदियों से मिलने वाले खाने के बारे में जानकारी ली गयी। शिविर में प्रत्येक बैरिक का निरीक्षण कर साफ-सफाई देखी गयी।जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी द्वारा बंदियों को मिलने वाली सुविधाओ जाना एवं उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान भी बताए गए। शिविर के दौरान जेल अधीक्षक सर्किल जेल रतलाम श्री लक्ष्मण सिंह भदौरिया, सहायक जेल अधीक्षक श्री विनोद विश्नोई, जेल में पदस्थ डॉ. श्री मोहित राठौर, मेडीकल ऑफीसर, जेल स्टॉफ सहित कार्यालय जिला प्राधिकरण रतलाम का स्टॉफ उपस्थित रहा। शिविर का संचालन उप जेल अधीक्षक श्री बृजेश मकवाने एवं आभार अधीक्षक श्री भदौरिया द्वारा प्रर्दशन किया।

रतलाम

10/Nov/2025 

वार्ड क्रमांक 5 स्थित विनोबा नगर डी कॉलोनी में सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण व रेल नगर गली नम्बर 4 रामलीला मैदान उद्यान में पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष श्रीमती सोना शर्मा, मयूर पुरोहित क्षेत्रिय पार्षद एवं नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित आदि उपस्थित थे। महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर बताया कि वार्ड क्रमांक 5 स्थित विनोबा नगर डी कॉलोनी में 17 लाख की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण व रेल नगर गली नम्बर 4 रामलीला मैदान उद्यान में 7 लाख की लागत से पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जायेगा। नगर निगम नागरिकों के हित में विकास कार्य तो करवा ही रही है, नागरिकों का भी कर्तव्य है कि रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद शक्तिसिंह राठौर, परमानन्द योगी के अलावा धर्मवीर सिंह गेहलोत, जुझारसिंह, मांगीलाल तिवारी सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

रतलाम

10/Nov/2025

वार्ड क्रमांक 7 स्थित अलकापुरी भारत माता उद्यान चौराहे के पास नवीन मिनी चाट चौपाटी निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजपा जिला महामंत्री जयवंत कोठारी, विप्लव जैन, निगम अध्यक्ष मनीशा शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पवन सोमानी, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, सोना शर्मा, सोनू यादव, अनिता कटारिया, प्रहलाद राठौड़, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद देवश्री पुरोहित, पार्षद शबाना, निशा सोमानी के अलावा विवेक शर्मा सहित क्षेत्रिय नागरिक व दुकानदार उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि अलकापुरी भारत माता उद्यान चौराहे के पास नवीन मिनी चाट चौपाटी निर्माण 44 लाख की लागत से किया जायेगा जिसके तहत उद्यान का सौन्दर्यीकरण, चाट व्यवसायियों के ठेले हेतु प्लेटफार्म निर्माण, पेवर ब्लॉक, वेटिंग एरिया, प्रकाश व्यवस्था हेतु लाईट आदि का कार्य किया जायेगा। निर्माण कार्य पुरा होने पर नागरिक सुव्यवस्थित चाट-चौपाटी का आनन्द ले सकेंगे। स्वागत उद्बोधन मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित ने दिया।

Check Also

एमएसएमई एवं प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप की मौजूदगी में मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन-नगर निगम द्वारा वार्ड वार बकाया वसूली शिविरो का आयोजन अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में लगेगा बकाया वसूली शिविर-मुख्‍यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने ईंटखेड़ी में किया स्वास्थ्य शिविर का शुभांरभ-एमएसएमई मंत्री काश्‍यप ने सूखी सेवनिया में किया सिक्स लेन फ्लाईओवर का भूमिपूजन-एस आई आर की कार्यवाही आयोग के निर्देशानुसार करना सुनिश्चित करें-राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया-उत्तर प्रदेश के मंत्री को सीएम डॉ मोहन यादव ने 18 नई औद्योगिक नीतियों की प्रतियां भेंट की-दो दिन कृषि उपज मंडी सैलाना बंद रहेगी-जयपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन-रेलवे पेंशनरों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान शुरू-नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 91वीं बैठक का आयोजन-पुलिस ने घर में हुई चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश शातिर चोर को तिहाड़ जेल से लाकर बरामद किए ₹2.20 लाख के आभूषण

🔊 Listen to this रतलाम 04/Nov/2025 नवंबर माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर मंत्रालय …