Breaking News

कोचिंग सेंटर कि आड में दैहिक शोषण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार – पुलिस ने कार सहित अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा को किया जप्त

रतलाम

10/Apr/2024

ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा निरंतर चलाये जा रहे। अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ की कार्रवाई जारी है। इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक रतलाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका के निर्देशन मे तथा आलोट एसडीओपी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही कि गई है। आपको बतादे की बुधवार को मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए देवगढ व सोमचिडी के बिच कच्चा रास्ता आम रोड पर मुखबिर द्वारा बताया अनुसार एक कार टाटा इण्डिगो कार क्रमांक MP13TA3046 को डोडाचुरा सहित जप्त किया गया। साथ ही कार मे दो काले कलर के कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका भरा हुआ पाया गया। जिसका कुल वजन 28 किलो ग्राम किमती 84,000 हजार व कार टाटा इण्डिगो कार क्रमांक MP 13 TA 3046 किमती 5 लाख विधिवत जप्त किया गया है। साथ ही आरोपी कच्चे रास्ते एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। फरार अज्ञात आरोपी के विरुध्द थाना बरखेडाकला अपराध क्रं. 47/2024 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस ने यह किया बरामद जप्त माल-
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दौ काले कट्टो मे डोडा चुरा छिलका कुल 28 किलो कीमती करीबन 84000/- रुपये 2- एक टाटा इण्डिगो कार क्रमांक MP13TA3046 कीमती 05 लाख रुपये को कब्जे में लेकर कार्रवाई की है।

आरोपी- फरार (अज्ञात)

सराहनीय भूमिका निरी.टी. एस.डावर, उनि. हरिसिंह बडेरा, उनि. पी.एस. राणावत, स.उनि. नानुराम दसोरिया, आर.388 ओमरावत, आर. 462 मृत्युंजय सिंह, आर.चालक 124 नीरज पंवार, आर.996 दीपक माली पुलिस थाना बरखेडाकला का सराहनीय योगदान रहा है।

रतलाम

10/Apr/2024

ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम के दीनदयाल थाने पर मंगलवार को महिला ने जानकारी दी गई कि 80 फीट रोड स्थित विजन ईंग्लीश कोचिंग सेंटर में कोचिंग संचालक के द्वारा महिलाओ को शादी के झांसे में फंसाकर उनके साथ अवैध संबध बनाकर स्पाई केमरे से कई विडीयों बनाए गये तथा उसके बाद उनको विडियो व फोटो दिखाकर ब्लैक मैल कर अवैध पैसे कि मांग कि गई। कोई भी पीड़िता बदनामी के डर से पुलिस में रिपोर्ट करने से डरता है। सूचना पर रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा तथा नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन त्वरिक कार्यवाही करते हुये। थाना दीनदयाल पुलिस कि पृथक पृथक टीम गठीत कर 80 फिट स्थित विजन कोचिंग क्लास के संचालक संजय पिता मोहनलाल पोरवाल उम्र 40 वर्ष निवासी 130 बी दीनदयाल नगर रतलाम को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया जायेगा तथा पीआर प्राप्त कर और भी कई महत्वपूर्ण साक्ष्य कि जप्ती कि जायेगी।

इन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार :–
संजय पिता मोहनलाल पोरवाल उम्र 40 वर्ष निवासी 130बी दीनदयाल नगर रतलाम।

यह कि सामग्री जप्ति– आरोपी की निशानदेही पर कोचिंग संस्थान से विभिन्न कंपनी के कुल 10 मेमोरी कार्ड तथा एक पेन ड्राईव, 4 यूएसबी डाटा स्टोर, शराब कि बोतले, महिलाओ के अंतरवस्त्र व अन्य कपडे करीब 20 जोडी, तथा और भी कई कपडे आरोपी के कब्जे से जप्त किये गये।

इन की रही भूमिका– आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी. अर्जुन सेमलिया, उनि देवीलाल पाटीदार, मप्र आर. 332 अर्चना बाथरी, आर. 961 रोशन, आर.478 संदीप, आर.519 बिलर, आर.1132 पवन जाट, मआर.1144 पुजा चौहान, आर.53 नवीन जाट, आर.936 संजय, आर.1068 राजुलाल सभी का सराहनीय योगदान रहा ।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …