विश्व आदिवासी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया, पुरे नगर में निकाली रैली
रतलाम
10/Aug/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम- विश्व आदिवासी दिवस समारोह शुक्रवार को रतलाम जिले के सैलाना नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया है। रैली शासकीय मॉडल स्कूल से प्रारंभ होते हुए संपूर्ण नगर में भ्रमण करने के पश्चात मुख्य आयोजन स्थल कृषि मंडी प्रांगण में पहुंची।
रैली का किया जगह-जगह स्वागत
नगर में जब रैली मे आदिवासी युवा, बुजुर्ग, छात्र-छात्राएं जा रहे थे, तब नगर वासियों ने कई प्रमुख स्थानों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। वही रेली मे विधायक कमलेश्वर डोडियार ने पहुंचकर लोगो का उत्साहवर्धन भी किया।
बारिश से भी जोश नहीं हुआ कम
दोपहर में जब रैली नगर में भ्रमण के लिए आई उसी समय तेज बारिश शुरू हो गई, लेकिन कोई भी रेली से अलग नहीं हुआ। रेली मे आए लोग”एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान”जय भीम”टाट्या मामा अमर रहे”जय जोहार” आदि के नारे लगाते हुए चल रहे थे कई युवा पारम्परिक वेशभुषा पहने थे।
मंडी प्रांगण में हुई सभा
रैली संपूर्ण नगर में भ्रमण करने के पश्चात मंडी में पहुंची यहां पर अतिथियों ने बिरसा मुंडा,टांटिया भील,डॉ भीमराव अंबेडकर एकल्व्य की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडियार तथा विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष कैलाशी चारेल भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि आदिवासी समाज हमारा बहुत ही हिम्मत वाला है।वर्षों पूर्व हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों को खदेड़ने ने का क्रांतिकारियों के काम में सहयोग किया था। जो अविस्मरणीय है। हमारे नायक टंट्या मामा का डंका आज विश्व में बज रहा है। समाज में जागृति लाना है। पढ़ाई मे एकलव्य जेसा लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना है तथा समाज में फैल रही कुरीतियों को खत्म करना होगा। इसी तरह जनपद अध्यक्ष कैलाशी चारेल ने अपने उद्बोधन कहा की हमें अपनी संस्कृति को ऐसे ही बरकरार रखती है। बच्चों को अच्छी पढ़ाई करनी चाहिए। जिससे वह एक बड़े मुकाम तक पहुंच जाए। पढ लिखकर वे बडे अधिकारी बनकर अपने मां बाप का नाम रोशन करना चाहिए।