सक्त्ती (छ. ग.)
10/Oct./2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
जैजैपुर में 6 महीने से अनुपस्थित सरपंच की जनपद सीईओ के अलावा कलेक्टर से लिखित शिकायत कर नियमित रूप से पंचायत में उपस्थित रहने अन्यथा सरपंच के स्थान पर दूसरे सरपंच की नियुक्ति करने मांग की गई है। पूरा मामला जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमापाली का हैं । यहां के उपसरपंच समेत ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच विगत 6 महीने से लगातार अनुपस्थित है गौर तलब है कि नवीन जिला सक्त्ती के जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत आमापाली के सरपंच रुकमणी बाई चौहान पिछले 6 महीने से गांव एवं पंचायत से अनुपस्थित है। ग्राम पंचायत भवन आमापाली में नहीं आ रही है। और नहीं ग्राम विकास में विचार विमर्श कर रही है। ग्राम पंचायत में जितने भी कार्य हैं वह सभी लंबित रुके हुए हैं छात्र-छात्राओं का आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है। लेकिन मजेदार बात यह है कि सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा फर्जी तरीके से सील लगाकर हस्ताक्षर किया जा रहा है। सरपंच की अनुपस्थिति के कारण पंचायत में विकास कार्य नहीं हो रहा है। इसके साथ ही शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होने के कारण आम नागरिकों को योजनाओं का लाभ सही तरीका से नहीं मिल पा रहा है। जिसकी ग्राम पंचायत आमापाली के उप सरपंच बृहस्पति बाई पटेल और यहां के ग्रामीणों ने लिखित शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्त्ती के अलावा कलेक्टर महोदय से करते हुए उचित कार्रवाई की मांग किए हैं।