नगर के गरबा पांडालों में गरबे की धुम
रतलाम
9/Oct/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना नगर में नौ दिवसीय नवरात्रि की धुम दिखाई दे रही है। माता रानी के भक्त नवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मना रहे हैं। नगर में जगह- जगह माता रानी का आकर्षक विद्युत सज्जा से पंडालो को सजाया गया है। माता रानी के भक्त 9 दिनों तक उपवास रखकर माता की आराधना में जुड़ गए हैं। नगर के गरबा पांडालों में गरबे की धुम दिखाई दे रही है। शाम को पंडालो में जगत जननी मां अंबे की आरती होने के पश्चात डीजे की धुन पर महिलाए गरबा रास करते देखी जा सकती।
विठ्ठल माता मंदीर पर एसडीपीओ बघेल आरती मे सम्मिलित हुई-
नवरात्र के पावन पर्व पर एसडीपीओ नीलम बघेल ने कुमावत पुरा के समीप विट्ठल मात्रा मंदिर चौराहे पर जगत जननी मा जगदंबा की आरती में सम्मिलित होकर दर्शन लाभ लिया। उन्होंने वहा उपस्थित महिला-पुरुष व बालिकाओ को मैं हूँ अभिमन्यु अभियान के तहत जानकारी दी गई। वार्ड क्रमांक दो के पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत मांडोत की उपस्थिति मे उपस्थित महिलाओं ने एसडीपीओ नीलम बघेल का सम्मान किया। इस दौरान वार्ड के वरिष्ठ जन,आरक्षक मुकेश मेघवाल आदि उपस्थित थे।