Breaking News

आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सक्त्ती बीएमओ ने ली हॉस्पिटल स्टाफ की बैठक

सक्त्ती (छ. ग.)

11/1Oct./2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती आदर्श आचार संहिता लगते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्त्ती बीएमओ डॉ जी बी सिंह द्वारा बैठक आयोजित कर सभी स्टाफ को आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया एवं किसी भी स्टाफ को छुट्टी नहीं दी जावेंगी, विशेष परिस्थिति में छुट्टी कलेक्टर महोदय के आदेश उपरांत ही दी जावेंगी। आज सारे राष्ट्रीय कार्यक्रम, हॉस्पिटल प्रबंधन , लैब जाँच, वार्ड , एनआरसी, ओपीडी, में होने वाली समस्याओं और उसके निराकरण पर बात हुई, हॉस्पिटल की साफ सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी सफाई कर्मीयो को आदेशित किया गया। किसी भी परिस्थितियों में मरिज को परेशानी न हो, और न ही शिकायत हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा मिलें, स्टाफ अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से और समय पर कार्य स्थल पर देना सुनिश्चित करें ऐसा आदेश बीएमओ द्वारा दिया गया है उक्त बैठक में डॉ एस.आर.सिदार,बीपीएम अर्चना तिवारी, आरजी थवाईत, रवि राठौर, विनोद राठौर, कमलेश चन्द्रा, अमित कुर्रे सहित समस्त हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित थे।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …