सक्त्ती (छ. ग.)
11/1Oct./2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती कांग्रेस के भूपेश बघेल की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़े-बड़े दावे कर रही है। लेकिन यह दावा जैजैपुर विकासखंड की स्कूलों में खोखले साबित हो रही है। शासकीय प्राथमिक शाला का भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है । यहां पढ़ने वाले बच्चे मजबूरी में इस भवन में बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस भवन की जर्जर हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कभी भी बड़ी घटना हो सकता है गौरतलब है कि नवीन जिला सक्त्ती के विकासखंड जैजैपुर के अंतर्गत संकुल स्त्रोत केंद्र किकिरदा के शासकीय प्राथमिक शाला कटही का शाला भवन अत्यंत ही जर्जर हो गया है। यहां अध्ययन 51 बच्चों का भविष्य खतरे में है। यह भवन कभी भी धराशायी हो सकता है। भवन का प्लास्टर उखड़ कर पूरा गिर गया है सरिया/छड़ पूरा दिख रहा है। लेंटर गिरने के कगार पर है। यहां पढ़ने वाले बच्चे इस जर्जर भवन में अपने-अपने भविष्य का निर्माण करने को मजबूर दिख रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर भवन के बारे में शिक्षा विभाग के जिला के मुखिया कलेक्टर को लिखित में अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद भी आज तक नए भवन का निर्माण नहीं हो सका है। यहां पर मध्यवर्गीय परिवार के बच्चे दूसरे जगह दूर जाकर पढ़ रहे हैं। लेकिन गरीब परिवार के बच्चे दूसरे स्कूल नहीं जा पाने के कारण यहां पर मजबूरी में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । यहां पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने शीघ्र ही नए भवन निर्माण की मांग किए हैं ।